अनुसूचित जाति आयोग की नगर निगम सभागार में हुई सुनवाई, दो मामलों में अधिकारी तलब

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग की जनसुनवाई में 10 शिकायतें दर्ज हुईं। इनमें सात का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि बाकी मामलों में नैनीताल व कोश्याकुटौली के तहसीलदार को तलब किया गया है। मंगलवार को नगर निगम सभागार में अनुसूचित जाति आयोग उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने अनुसूचित जाति के लोगों की शिकायतों पर सुनवाई की। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के निर्धन लोगों को समस्याओं के निस्तारण के लिए देहरादून जाना पड़ता है। इससे उनका समय, धन का दुरुपयोग होता है। इस वजह से कई शिकायतकर्ता समस्याओं को लेकर दून नहीं पहुंच पाते हैं। इस वजह से आयोग ने हर जिले में सुनवाई करने का फैसला किया।

इसी क्रम में कुमाऊं के अनुसूचित जाति के लोगों की सुनवाई हल्द्वानी में हो रही है। इधर, जनसुनवाई में 10 शिकायतें दर्ज हुईं। इनमें सात का मौके से ही निस्तारण किया गया। जबकि दो शिकायतों के लिए नैनीताल व कोश्याकुटौली के तहसीलदार को तलब किया गया है। जनसुनवाई करने वालों में विधि सलाहकार देव सिंह, कनिष्ठ सहायक मनीष सेमवाल, वैयक्तिक सहायक नरेश कुमार आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  रूद्रपुर: जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह ने ई.वी.एम. की सुरक्षा और निगरानी को लेकर नामित अधिकारियों को दिए निर्देश
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page