एमबीपीजी कॉलेज में सांध्यकालीन कक्षाएं अब होगी शुरू, मिली अनुमति

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- एमबीपीजी कॉलेज में जल्द ही सांध्यकालीन कक्षाओं की शुरूआत होगी। उच्च शिक्षा मंत्री ने सांध्यकालीन कक्षाओं की व्यवस्था के लिए अपर सचिव को मौखिक रूप से बोल दिया है। जल्द ही इसका आदेश भी जारी हो जाएगा।

एमबीपीजी कॉलेज में प्रवेश को लेकर विद्यार्थियों के बीच मारा-मारी मची हुई है। प्रवेश के चक्कर में विद्यार्थियों को पुलिस की लाठी तक खानी पड़ गई है। फिर भी प्रवेश नहीं मिला। सांध्य कालीन कक्षाएं शुरू कराने के लिए एबीवीपी द्वारा कॉलेज परिसर में धरना तक दिया जा रहा है।

प्राचार्य डॉ. बीआर पंत ने प्रवेश को लेकर बढ़ रही सरदर्दी के बीच सांध्य कालीन कक्षाएं शुरू कराने के लिए उच्च शिक्षा निदेशक को प्रस्ताव भेजा था। मंगलवार को उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. प्रमोद पाठक ने प्रस्ताव को उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत के समक्ष रखा। उन्होंने मामले की नजाकत को समझते सकारात्मक रुख दिखाया है। उच्च शिक्षा मंत्री ने सांध्यकालीन कक्षाएं संचालित करने के लिए अपर सचिव को मौखिक रूप से कह दिया है। जल्द ही इसका आदेश भी उन्हें प्राप्त हो जाएगा। एमबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीआर पंत ने बताया कि सब कुछ ठीक रहा तो सांध्यकालीन कक्षाओं के लिए जल्द ही आदेश जारी हो जाएगा। आदेश मिलने के बाद प्रवेश की प्रक्रिया और फिर पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  इलाज के लिए काम कर सकता है प्लास्टिक- प्रोफेसर कैनेको
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page