अभिनव प्रयास : नेशनल मेडिकोज आर्गेनाईजेशन और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा विभाग के सहयोग से वाल्मीकि जयंती पर मेरठ के डॉक्टर्स ने लगाया मेडिकल कैंप

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , मेरठ ( nainilive.com )- नेशनल मेडिकोज आर्गेनाईजेशन NMO और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS सेवा विभाग के सहयोग से आजादी के अमृत महोत्सव पर मेरठ के डॉक्टर्स ने एक अनोखी पहल की। महर्षि वाल्मीकि जयंती पर मेरठ में पैदा हुए अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति के सूत्रधार महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री मातादीन वाल्मीकि के नाम से, मेरठ में 75 वंचित सेवा बस्तियों में मेडिकल सेवाएं नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के विभिन्न डॉक्टर्स व मेरठ के विभिन्न मेडिकल स्टूडेंट्स ने समाज के गरीब तबके को अपनी सेवाएं दीं और समाज की समरसता का एक संदेश दिया।

श्री मातादीन वाल्मीकि जो प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के हीरो थे तथा जिनका कार्यक्षेत्र बिठूर था उनका जन्म मेरठ में हुआ बताया जाता है। अतः यह सेवा यात्रा प्रथम बार महर्षि वाल्मीकि जयंती पर श्री मातादीन वाल्मीकि के नाम से समाज को समरसता का संदेश देने के लिए मुख्यतः वाल्मीकि और अन्य सेवा बस्तियों में सेवा के माध्यम से जोड़ने का यह अनूठा प्रयास था। यद्यपि असामयिक वर्षा ने व्यवस्था में बाधा तो पहुंचाई परंतु सभी डॉक्टर्स व मेडिकल स्टूडेंट्स का जोश अतुलनीय था। सभी स्वयंसेवकों और डॉक्टर्स ने समय पर अपनी जिम्मेदारियां जमकर निभाईं। मैनकाइंड फार्मा का बहुत सहयोग रहा जिन्होंने दवाएं तो पहुंचाई ही अपितु उनके कर्मचारियों ने सुशील बाना जी के नेतृत्व में दवाएं बांटने का भी कार्य बखूबी किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल : कमरे से चोरी मामले में मल्लीताल पुलिस ने 03 घंटे में किया खुलासा, चोरी किये स्ट्रीट लाईटों के साथ 03 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा भारती के स्वयंसेवक कई दिनों से इन बस्तियों में लोगों को जागृत करने और घर घर जाकर पत्रक बांटने का कार्य करते रहे। उन्होंने आज 09-10-22 को मेडिकल कैंप के दिन अपने कैंप में अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाई और सारा व्यवस्था और चाय पानी का प्रबंध किया।

यह भी पढ़ें 👉  गर्मियों में आग लगने की घटनाओं की रोकथाम और फायर हाईड्रेण्टों के सुचारू संचालन के लिए हुआ टीमों का गठन


महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सेवा का ऐसा अभूतपूर्व कार्य जिसकी योजना बहुत दिनों से चल रही थी ।नेशनल मेडिकोज से Dr वीरोत्तम तोमर, Dr विश्वजीत बैम्बी, dr उमंग अरोरा, dr ज्ञानेश्वर टोंक, dr विजय सिंह, dr ललिता चौधरी, Dr विजय जायसवाल जी, dr सुमीत उपाध्याय, dr राजकुमार बजाज, dr विनोद अग्रवाल, Dr के बी अग्रवाल, Dr सुशील गुप्ता, dr रवि भगत, dr आशु मित्तल, Dr अजय मलिक, Dr एम सी सैनी, Dr जे वी चिकारा, Dr अमित जैन, dr हिमानी अग्रवाल, dr सत्यम खरे, dr राजीव सिंह, मेडिकल स्टूडेंट्स में dr अक्षत, dr प्रतीक सोनी, dr नीरज सिंह, dr बुशाने ज़हरा, Dr शुभनीश चौधरी, ध्रुव वार्ष्णेय, dr शिवम, dr अदिति चौधरी, dr अमर, Dr हिमांशु बंसल, dr दिव्यांशु सेंगर, Dr आशीष, dr अनवय शर्मा आदि डॉक्टर्स ने अपने अपने दायित्व का निर्वाहन जिम्मेदारी से किया।

यह भी पढ़ें 👉  अगर आपका भी वाहन खड़ा है नो पार्किंग जोन में , तो तुरंत हटा लें , नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने दिए यह कड़े निर्देश


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा विभाग से श्रीमान धनीराम जी, श्रीमान धनंजय जी, विनोद भारतीय जी, जयंती प्रसाद जी, विपिन सिंघल जी, छविंद्र सैनी जी, Dr आलोक जी, संजय यादव जी, संभव जैन जी, हरिओम जी, विशाल राणा जी, आशीष सिंघल जी, अमित सिंघल जी, देवाशीष जी, धनराज जी, देवेंद्र जी, सचिन जी, राघवेंद्र जी का क्रमबद्ध योजना बनाने व कार्यकर्ताओं को व्यवस्था बनाने के लिए निर्देशित करने में बहुमूल्य सहयोग रहा।

बीते दिवस मेरठ महानगर में भारी वर्षा के बावजूद 75 स्थानों/सेवा बस्तियों में हुए मेडिकल कैंपस में 4653 मरीज लगभग 250 नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के विभिन्न डॉक्टर्स और मेडिकल स्टूडेंट्स द्वारा देखे गए।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page