कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव का किया गया निरीक्षण

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा, नैनीताल ( nainilive.com )- उन्नत भारत अभियान के अन्तर्गत जिलाअधिकारी नैनीताल द्वारा आवंटित कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा पांच गाँवों को गोद लिया गया। जिसमें हल्द्वानी ब्लाॅक के विजयपुर (गौलापार), बसानी (फतेहपुर), मटियाली (धारी ब्लाॅक), सौड़ (कोटाबाग ब्लाॅक), सांवलदेव वेस्ट (रामनगर) गांव शामिल है।

कुलपति प्रो एनके जोशी द्वारा दिये गये निर्देश पर विश्वविद्यालय के समन्वयक प्रो भगवान सिंह बिष्ट , प्रो ललित तिवारी, डा विजय कुमार द्वारा गाँवों में भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

पौधारोपण हेतु हल्द्वानी के विजयपुर (गौलापार) में अखरोट, पदम तथा जामुन के पौधेें रौपे गये तथा राजमा उत्पादन की जानकारी दी गयी।

विश्वविद्यालय की टीम द्वारा फतेहपुर स्थित बसानी गाँव का भ्रमण कर पदम, अखरोट, तथा जामुन के पौधेें रौपे तथा इस गाँव में आज भी संचार क्रांति में मोबाइल टावर का ना होना प्रमुख समस्या है। फतेहपुर पटुवाडांगर सड़क पर भी चर्चा हुई। टीम को पौधे प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल तथा वन क्षेत्राधिकारी ममता चंद्र द्वारा उपलब्ध कराये गये।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी गोपाील दत्त जोशी , डा नन्दन बिष्ट , डा कविता बिष्ट (एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी) दीवान तडागी, अमित कुमार सहित बसानी गाँव के ग्राम प्रधान व ग्रामीण शामिल रहे।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page