बीडी पांडे चिकित्सालय नैनीताल में मनाया गया अंतरराष्‍ट्रीय नर्स दिवस ( International Nurse Day)

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा, नैनीताल ( nainilive.com )- 12 मई अंतरराष्‍ट्रीय नर्स दिवस ( International Nurse Day) , यह दिवस मुख्य रूप से विश्वभर की नर्सेज के सम्मान में मनाया जाता है, दरअसल, नर्सेज विश्वभर में अलग-अलग बीमारियों से पीड़ित लोगों की मदद करती हैं, दुनिया भर में फैली कोरोनावायरस महामारी के इस दौर में नर्सों की भूमिका और भी बड़ी हो गई है।

मंगलवार को राजकीय चिकित्सालय बीड़ी पांडे में भी स्टाफ द्वारा नर्स दिवस मनाया गया इस दौरान पीएमएस डॉ केएस धामी द्वारा फ्लोरेंस नाइटएंगल की प्रतिमा में हार डालकर व दिप जलाकर उनको याद किया गया। व ईमानदारी से अपने कार्य का निर्वहन करने की सपथ भी दिलाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  जिला बार संघ नैनीताल अध्यक्ष मनीष जोशी का बड़ा बयान -जन भावनाओ और संघर्षो से बना है राज्य, हर किसी को करना चाहिए सम्मान -

डॉ धामी ने कहा कि अस्प्ताल में मौजूद 17 नर्सो का कार्य सरहानीय है इसके लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है। ये लोग दिन रात पूरी ईमानदारी से मरीजों की देखभाल कर रही है।मेर्टन शशिकला पांडे ने कहा कि इस बार नर्स दिवस हम लोग कोरोना संक्रमण के दौरान मौत हुई नर्सो व मेडिकल स्टाफ को समर्पित कर रहे है। इस दौरान तृप्ति देउपा,प्रतिभा आर्य मार्टिन, स्नेहा, देवकी, प्रेमा, उर्मिला,भारती रस्तोगी, मीना, सुषमा, रेवती, सीमा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल ताइक्वांडो क्लब के रामनगर में आयोजित प्रथम इंटर स्कूल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन, जीते 11 पदक व बेस्ट फाइटर ऑफ द टूर्नामेंट
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page