क्या देश में कोरोना की तीसरी लहर का आना है तय?…पिछले 24 घंटों में आए रिकॉर्ड तोड़ मरीज
National न्यूज डेस्क (nainilive.com)- कोरोना का कहर एक बार फिर से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। देश में आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता नजर आ रहा है। जिसके चलते माना जा रहा है कि जल्द ही देश में कोरोना की तीसरी लहर अपनी दस्तक दे सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 42 हजार 766 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 308 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 29 लाख 88 हजार 673 हो गई है।
गौरतल है कि देश में अब तक कोविड-19 के 4 लाख 10 हजार 48 एक्टिव मामले हैं, जबकि 3 करोड़ 21 लाख 38 हजार 92 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर भी जा चुके है। जबकि अब तक कोरोना से 4 लाख 40 हजार 533 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 68,46,69,521 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 71,61,760 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.