15 दिनों के लिए बंद रहेगा जमरानी मोटर मार्ग

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- अमृतपुर-जमरानी मोटर रोड का डहरा के समीप नाली निर्माण और सुरक्षात्मक काम होना है। इस वजह से 15 दिनों के लिए खनन एवं भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने बताया कि अमृतपुर-जमरानी मोटर रोड के डहरा के समीप मोटर मार्ग में नाली निर्माण व सुरक्षा दीवार बनाई जानी है। इस वजह से 24 सितंबर से आठ अक्तूबर तक समस्त चौपहिया एवं भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। इस अवधि में सिर्फ दो पहिया वाहनों के आवागमन की अनुमित होगी।

उन्होंने कहा कि जमरानी बांध निर्माण खंड अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि मार्ग में दिशासूचक, नोटिस बोर्ड, रेडियमयुक्त पर्याप्त संकेतक जरूरी स्थानों पर लगाए जाए। एडीएम ने कहा कि निर्माण के दौरान इंजीनियर्स, मजदूरों, यात्रियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा और उसमें किसी भी किस्म की लापरवाही नहीं बरती जाए। उन्होंने कहा कि इस काम में पुलिस, जमरानी बांध निर्माण खंड के अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित परिधान में मौजूद रहे। इस दौरान कोविड-19 नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया डीएम नैनीताल कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण , खामियों पर जताई नाराजगी
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page