झारखण्ड ( Jharkhand ) में कोरोना संक्रमितों का नाम उजागर करने पर पत्रकार को भेजा जेल

Share this! (ख़बर साझा करें)

रांची ( nainilive.com)- झारखण्ड ( Jharkhand ) के पलामू जिले के लेस्लीगंज प्रखंड के तीन कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों का नाम यूट्यूब ( You Tube) न्यूज चैनल के माध्यम से उजागर करने के मामले में पलामू पुलिस ने एक रिपोर्टर पर कार्यवाही की है. पुलिस ने लेस्लीगंज थाने में मामला दर्ज करते हुए यूट्यूब ( You Tube) चैनल के पत्रकार एसके रवि को जेल भेज दिया है. जबकि इस न्यूज चैनल से संबंध रखने वाले जूरु गांव के एक ठेकेदार अनूप जायसवाल ये भी पूछताछ की गई.

इस मामले की पुष्टि करते हुये सदर अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी संदीप गुप्ता ने बताया कि कोरोना के मामले में पहले ही स्पष्ट किया गया था की किसी भी परिस्थिति में कोरोना संक्रमित का नाम सार्वजनिक नहीं किया जाना है. इस निर्देश के बाद भी कथित न्यूज चैनल के प्रबंधक और उसके कथित रिपोर्टर ने मिलकर लेस्लीगंज के तीनों संक्रमित मरीजों का नाम उजागर कर दिया था.

सोशल मीडिया पर इस खबर के वायरल होने के बाद पलामू पुलिस सक्रिय हुई. तत्काल पुलिस अधीक्षक श्री लिंडा ने इस मामले में लेस्लीगंज पुलिस इंस्पेक्टर को कार्यवाही करने के निर्देश दिये. जिसके बाद कथित पत्रकार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. पलामू में इस तरह की यह पहली कार्रवाई है, बताया जाता है एसपी श्री लिंडा ने यूट्यूब ( You Tube) , फेसबुक ( Facebook ) पर अनाधिकृत रूप से चैनल चलाने वाले लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिये हैं.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page