नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्षा बेला तोलिया एवं पार्षद प्रमोद तोलिया ने बढाए जरूरतमंदों को मदद के हाथ

Share this! (ख़बर साझा करें)

पंकज सती , हल्द्वानी ( nainilive.com )- नैनीताल जनपद में कोरोना संक्रमन के कारण हुए लॉक डाउन के बाद से ग्रामीण क्षेत्रों में दिहाड़ी एवं दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. नगरीय क्षेत्रों में तो कई सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के माध्यम से आपदा काल में मदद पहुंचाई जा रही है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति थोड़ा खराब है. ऐसे में नैनीताल की जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया के द्वारा जनपद के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 1700 परिवारों को राशन कीटों का वितरण कर मदद पहुंचाई जा चुकी है. साथ ही जिला पंचायत के माध्यम से उनके द्वारा पूरे जिले के आठों ब्लॉकों में चार चरणों में सैनिटाइज करने का कार्य भी किया जा चूका है.

इस कार्य में उनके पति और हल्दवानी के नगर निगम के पार्षद एवं प्रमुख समाज सेवी प्रमोद तोलिया भी दिल खोलकर सभी जरूरतमंदों को अपने निजी संसाधनों के माध्यम से राशन सामग्री पहुंचा रहे हैं , एवं विभिन्न नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर स्वनिर्मित मास्क एवं सैनिटाइजर भी बाँट रहे हैं. एक मुलाकात में उन्होंने बताया की उनका यह कार्य तब तक चलता रहेगा , जब तक इस आपदा का प्रभाव समाप्त नहीं हो जाता है.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page