Job Alert : उत्तराखंड के योग प्रशिक्षित युवाओं के लिए राजकीय महाविद्यालयों में नियुक्ति हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

Share this! (ख़बर साझा करें)

देहरादून ( nainilive.com )- Job Alert for Trained Yoga Professionals  उत्तराखंड के योग प्रशिक्षित युवाओं के लिए राहत की खबर सामने आ रही है। खासकर उन योग प्रशिक्षकों के लिए जो कि राजकीय महाविद्यालयों में योग प्रशिक्षितों की नियुक्ति हेतु आवेदन करने से वंचित रह गए थे। गौरतलब है कि राजकीय महाविद्यालय योग प्रशिक्षकों की भर्ती हेतु भर्ती निकाली गई थी जिसकी अंतिम तिथि 23 मार्च 2024 थी । लेकिन उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा इसके आवेदन की अंतिम तिथि को 20 अप्रैल 2024 तक बढ़ा दिया गया है।

बताते चलें कि उत्तराखंड के 117 राजकीय महाविद्यालयों में योग प्रशिक्षितों की नियुक्ति की जानी हैं जिसके लिए आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से रोजगार प्रयाग पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जा रहा है। बेरोजगार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित नेगी के अनुसार रोजगार प्रयाग पोर्टल पर शैक्षिक योग्यता संबंधी विवरण सही तरह से अपलोड नहीं हो रहा है। जिसके कारण बड़ी संख्या में प्रशिक्षित बेरोजगार आवेदन से वंचित रह गए हैं।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  इग्‍नू में जुलाई 2024 सत्र में ऑनलाइन/ओ. डी. एल. दोनों ही माध्यमों में प्रमाणपत्र तथा सेमेस्टर आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर , 2024 तक विस्तारित
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page