जोहान्सबर्ग टेस्ट : पुजारा-रहाणे हुए फिर फ्लॉप, ओलिवियर ने दो गेंदों में चटकाए 2 विकेट
जोहान्सबर्ग ( nainilive.com )- जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. विराट कोहली चोट के कारण ये मुकाबला नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह केएल राहुल टीम के कप्तान हैं. 24 ओवर तक टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 51 रन है. केएल राहुल और हनुमा विहारी क्रीज पर हैं.
24वें ओवर में अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेन ओलिवियर ने लगातार दो गेंदों पर 2 विकेट लेकर भारतीय टीम की कमर तोड़कर रख दी. ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने चेतेश्वर पुजारा (3 रन) को पॉइंटस पर फील्डिंग कर रहे तेंबा बाउमा के हाथों कैच आउट कराया और चौथी गेंद पर अजिंक्य रहाणे को गोल्डन डक पर आउट किया. रहाणे का कैच तीसरी स्लिप में कीगन पीटरसन ने पकड़ा.
जोहान्सबर्ग में टीम इंडिया ने इस टेस्ट से पहले 5 मैच खेले थे और सभी के टीम के अलग-अलग कप्तान रहे. इस टेस्ट मैच में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में केएल राहुल टीम की कमान संभाल रहे हैं और वो इस मैदान पर भारत की कप्तानी करने वाले छठे खिलाड़ी बने. 1992 में इस मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट में भारत की अगुआई मोहम्मद अजहरुद्दीन ने की थी. वहीं, 1997 के दौरे पर सचिन तेंदुलकर भारत के कप्तान थे. 2006 में राहुल द्रविड़ और 2013 में एमएस धोनी ने टीम के नेतृत्व किया था. 2018 में विराट कोहली की लीडरशिप में भारतीय टीम ने जोहान्सबर्ग टेस्ट खेला था. खास बात ये रही कि राहुल से पहले पांचों कप्तानों के अंदर टीम इंडिया ने इस मैदान पर एक भी मुकाबला नहीं गंवाया. पांच में 2 टेस्ट जीते और 3 ड्रॉ रहे.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.