एसओजी और हल्द्वानी की संयुक्त पुलिस टीम ने 1 किलो 115 ग्राम चरस के साथ 64 वर्षीय बुजुर्ग को किया गिरफ्तार

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क (nainilive.com) – जनपद में लगातार चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों तस्करी की रोकथाम करने हेतु अभियान के तहत एवं आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत थाना/चौकी बैरियर पर चेकिंग करने के निर्देशों के क्रम में श्री हरबंस सिंह अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं श्री भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के नेतृत्व में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस एवं एसओजी नैनीताल की पुलिस टीम के द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री एवं सप्लाई करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु टास्क दिया गया था।
जिस क्रम में हल्द्वानी पुलिस एवं एसओजी प्रभारी पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के तस्करों के संभावित मार्गो एवं स्रोतों पर दबिश एवं मुखबीर मामूर किए गए पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 07 जनवरी 2022 को बरसाती नहर गुप्ता भोजनालय के पास मुखबिर की सूचना एवं चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ पाया गया जिसे पुलिस टीम के द्वारा रोक कर नाम पता पूछने पर व्यक्ति ने अपना नाम किशन सिंह नेगी निवासी उपरोक्त बताया संदिग्ध पाए जाने पर व्यक्ति की तलाशी ली गई तो कब्जे से 1 : 115 किलो ग्राम चरस बरामद किया गया
पूछताछ के दौरान आयुक्त द्वारा बताया गया कि वह उक्त चरस को पास के ही अलग-अलग गांवों से इकट्ठा करके चरस पीने वालों को ऊंचे दामों में बेच कर पैसे कमाने आया था जिसे आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page