संयुक्त सचिव भारत सरकार निधिमणी त्रिपाठी ने किया क्वारन्टीन व कोविड केंद्र का निरीक्षण

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- जनपद में कोविड केयर सेन्टरो की व्यवस्थाओ का जायजा लेने के लिए संयुक्त सचिव भारत सरकार निधिमणी त्रिपाठी के नेतृत्व मे उपनिदेशक एनसीडीसी डा निशांत कुमार, उपनिदेशक एनसीसी डा प्रनय वर्मा की टीम द्वारा सोमवार को नगर के सूखाताल टीआरसी क्वारन्टीन केंद्र व बारापत्थर क्षेत्र स्थित रियो ग्रैंड होटल में बनाए गए कोविड केयर केंद्र का निरीक्षण किया गया।

संयुक्त सचिव ने क्वारंटीन तथा केयर सेन्टरों की सभी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुये क्वारंटीन व्यक्तियों को मुहैया करायी जा रही सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन की सराहना की। उन्होने कोविड केयर सेन्टर में रखे गये व्यक्तियों की प्रतिदिन काउन्सिलिंग करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होने भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी होने वाली कोविड-19 गाइड लाईन का अनुपालन करते हुये सोशल डिस्टैसिंग, मास्क तथा सेनिटाइजेशन प्रयोग के लिए लोगो को प्रेरित करने के लिए भी कहा।

यह भी पढ़ें 👉  अधिवक्ता गायत्री ने नगरपालिका सभासद पद पर अपनी दावेदारी पेश की, कहा- "हर कार्य व हर पल समाज को होगा समर्पित"

एसडीएम जिलाधिकारी विनोद कुमार ने टीम को बताया कि नैनीताल, भवाली तथा भीमताल में कुल 95 स्थान कोविड केअर सेंटर के लिए चिन्हित किए गए हैं, जिनका उपयोग आवश्यकता पड़ने पर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं जनपद में बाहर के प्रान्तों से आने वाले प्रवासियों की निगरानी के लिए शहरी क्षेत्रों में सिटी रेस्पोंस टीम (सीआरटी) तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लाॅक रेस्पोंस टीम (बीआरटी) का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ग्राम प्रधानों को भी जिम्मेदारियाॅ दी गयी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ

पीएमएस डाॅ.केएस धामी ने बताया कि टीआरसी सूखाताल क्वारंटीन सेंटर में 6 से 8 डाॅक्टरों की ड्यूटी लगाने के साथ ही कुशल स्टाफ की भी तैनाती की गयी है। उन्होंने बताया कि टीआरसी में 40 व्यक्तियों को रखने की क्षमता है तथा वर्तमान समय में 17 व्यक्ति क्वारंटीन हैं। उन्होंने बताया कि टीआरसी सूखाताल में अब तक 243 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया जा चुका हैं, जिसमें से 195 व्यक्तियों के सेम्पल टेस्ट हेतु भेजे गए थे, क्वारंटीन सेंटर से अब तक टेस्ट में कुल 8 व्यक्ति पोजिटिव आए हैं, जिन्हें नियमानुसार कोरोना होस्पिटल हल्द्वानी भेजा गया है। उन्होंने बताया कि क्वारंटीन सेंटरों को भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Bhimtal : जल्द बनेगा खेल मैदान ओपन जिम, नगर पालिका एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया वार्ड 3 का दौरा

निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक विजय थापा, डाॅ.अनिरूद्ध गंगोला आदि मौजूद थे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page