पत्रकार दीपक उप्रेती मौत मामले को लेकर नैनीताल के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा, नैनीताल ( nainilive.com )- बीते 11 दिसंबर को पिथौरागढ़ जनपद के वरिष्ठ पत्रकार डॉ दीपक उप्रेती की कोरोना से हुई मौत मामले में आज नैनीताल में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया के पत्रकारों ने यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नवीन जोशी व नगर अध्यक्ष अफजल फौजी के नेतृत्व में कुमाऊं आयुक्त के जरिए मुख्यमंत्री को मामले की उचित जांच व पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

इस दौरान पत्रकारों ने मांग करते हुए कहा है कि बीते 11 दिसंबर को डॉक्टर उपरेती को पिथौरागढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी दिन उनके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली, जिसके बाद 12 दिसंबर की सुबह अस्पताल प्रबंधन ने उनको मृत घोषित कर दिया। इससे पहले 11 दिसंबर को डॉ उप्रेती ने कई लोगों से फोन के जरिए लंबी बातचीत की थी। पत्रकारों का यह भी कहना है कि डॉक्टर उप्रेती के परिजनों का आरोप है कि डाक्टर उप्रेती को उपचार के दौरान लापरवाही बरती गई है। लिहाजा इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए, इसके अलावा पत्रकारों ने कहा की दीपक उप्रेती सहित कई अन्य कोरोना मरीजों की रात्रि में मृत्यु हो रही है। क्योंकि रात्रि में ना तो चिकित्सक उपलब्ध होते हैं। और ना ही पैरामेडिकल स्टाफ, जिसके चलते मरीजों की उचित देखभाल नहीं हो पा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मनुष्य जब अपने पुराने घर को नया लुक देता है तो देवी देवताओं के मंदिर क्यों न दिव्य और भव्य बनें- तीरथ सिंह रावत

इस पूरे मामले पर आज नैनीताल में पत्रकारों ने ज्ञापन के जरिए मुख्यमंत्री से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच व परिवार को पत्रकार कल्याण कोष से दस लाख की अनुमन्य सहायता व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाने की मांग की है। जिससे कि पत्रकार के परिवार की आजीविका चलती रहे।

यह भी पढ़ें 👉  जिला बार संघ नैनीताल अध्यक्ष मनीष जोशी का बड़ा बयान -जन भावनाओ और संघर्षो से बना है राज्य, हर किसी को करना चाहिए सम्मान -

ज्ञापन सौंपने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुमाऊं मंडल नवीन जोशी, नगर अध्यक्ष अफजल हुसैन फौजी, संगठन मंत्री राजू पांडे, महामंत्री गौरव जोशी, उपाध्यक्ष रितेश सागर, सचिव तेज सिंह, संतोष बोरा आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद समाचार: डीएसबी परिसर के संस्कृत विभाग में कार्यरत बची सिंह बिष्ट का हुआ असामयिक निधन, कूटा ने जताया शोक
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page