6 मई से खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, धामी सरकार ने स्वीमिंग पूल्स और वाटर पार्क खोलने की इजाजत दी

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क (nainilive.com) – 12 ज्योतिर्लिंगों में एक भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो गई है. आज महाशिवरात्रि पर्व पर केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई. ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में पंचांग गणना अनुसार 6 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई. इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने नई कोविड गाइड लाइन जारी करते हुए कहा है कि संक्रमण में कमी की वजह से स्वीमिंग पूल व वाटर पार्क पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे.

केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई प्रातः 6 बजकर 25 मिनट पर भक्तों के लिए खुलेंगे. केदारनाथ की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से 2 मई को रवाना होगी. 3 मई को बाबा की डोली फाटा, 4 मई को गौरीकुंड और 5 मई को केदारनाथ में रात्रि विश्राम करेगी. इसके साथ ही आज से केदारनाथ यात्रा तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना नियमों में भी छूट दी गई है.अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक कर्मचारियों की कार्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति रहेगी. एक मार्च से अब नए नियम लागू हो जाएंगे. हालांकि अभी राजनीतिक रैली, धरना प्रदर्शन की 10 मार्च तक अनुमति नहीं होगी. आदेश के मुताबिक साथ ही राज्य के समस्त कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति पूर्ण क्षमता के साथ सुनिश्चित की जाएगी.

यह भी पढ़ें 👉  राहुल पुजारी ने नैनीताल पालिका अध्यक्ष के लिए दावेदारी पेश कर किया जीत का दावा

बता दें, बीती 1 फरवरी को उत्तराखंड में कोविड नाइट कर्फ्यू में दो घंटे की छूट दी थी. साथ ही उत्तराखंड कोविड नाइट कर्फ्यू की नई गाइडलाइन एक फरवरी की रात से 11 फरवरी सुबह तक लागू की गई थी. बाद में नाइट कर्फ्यू भी हटा दिया गया था. साथ ही शिक्षण संस्थान भी पहली कक्षा से खोल दिए गए थे. साथ ही शापिंग माल और सिनेमाघर भी पहले ही पूरी क्षमता के साथ खोल दिए गए थे. उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों से राहत है. एक बार फिर से नए संक्रमितों की संख्या कम हुई, लेकिन मौत के आंकड़े फिर बढ़ गए.

यह भी पढ़ें 👉  युवा कांग्रेस नेता दीपक कुमार टम्टा ने की स्टाफ हाऊस वार्ड नंबर 1 से सभासद पद की दावेदारी
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page