तीलू रौतेली पुरुस्कार से कंचन भंडारी का किया गया सम्मान
संतोष बोरा , हल्द्वानी ( nainilive.com )- राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली एवं आंगनबाडी कार्यकत्री पुरस्कार वितरण समारोह तहसील एनआईसी में बाल एवं महिला विकास की ओर से शनिवार को आयोजित किया गया।
तीलू रौतेली के जन्म दिवस पर 8 अगस्त को नैनीताल जनपद में तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाडी कार्यकत्री पुरस्कार मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिह भण्डारी द्वारा वितरित किये गये। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत द्वारा प्रदेश की सभी पुरस्कार विजेताओं को सम्बोधित किया गया तथा उन्हे बधाई भी दी गई।
यह भी पढ़ें : डॉ हिमानी भाकुनी ने किया देश का नाम रौशन
जनपद नैनीताल से तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए चयनित मालविका माया उपाध्याय को उत्तराखण्ड लोक गीत में उत्कृष्ठ प्रदर्शन हेतु, कंचन भण्डारी को महिलाओं एवं बच्चों के क्षेत्र मे उत्कृष्ठ सामाजिक कार्याे के लिए समानित किया गया। कार्यक्रम में ओखलकांडा की आंगनबाडी कार्यकत्री निर्मला पाण्डे, रामनगर की कु0 समरेज तथा कोटाबाग की गंगा बिष्ट को सम्मानित किया गया। जनपद की इन सभी महिलाओं को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें : ईडी ने पूछताछ के लिए फिर बुलाया रिया के भाई व सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को
सम्बोधित करते हुये मुख्य विकास अधिकारी श्री भण्डारी ने कहा कि महिलायें शक्ति का प्रतीक तथा उनके द्वारा समाज व प्रदेश के विकास के लिए जो योगदान दिया जाता रहा है वह अनुकरणीय है। तीलू रौतेली प्रदेश की महिलाओं की प्रेरणा एवं मार्ग दर्शक है। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित यह पुरस्कार महिलाओ एवं तीलू रौतेली के प्रति सम्मान का प्रतीक है।
कार्यक्रम मे जानकारी देते हुये जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट ने बताया कि तीलू रौतेली पुरस्कार के विजेताओं को 21 हजार की धनराशि तथा आंगनबाडी कार्यक्रत्री को पुरस्कार स्वरूप 10 हजार की धनराशि दी जाती है। कार्यक्रम मे तुलिका जोशी भी मौजूद थी।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.