ध्यान रखें : नैनीताल -हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में कलसिया पुल का रविवार से होगा पुनः निर्माण, डीएम ने दिए मार्ग पर यातायात सुचारू से संचालित करने के निर्देश

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com )- जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग सं.-87 (नया 109) काठगोदाम-नैनीताल मोटर मार्ग के किमी 90 में कलसिया नाले पर स्थित पुराने पुल का पुनः निर्माण किया जाना है, अधीक्षण अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड हल्द्वानी की आख्यानुसार पुल के एबटमैंट में स्काउरिंग के कारण एबटमैंट के नींव के पत्थर निकलने लग गये है। उन्होने कहा कि यह राजमार्ग सम्पूर्ण कुमायूॅ को जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग है जिस कारण काठगोदाम स्थित कलसिया पुल के पुनः निर्माण के कार्य को सुचारू रूप से सम्पादित कराये जाने हेतु पुराने पुल को डिस्मेन्टल किया जाना आवश्यक है।


अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 27 फरवरी (रविवार) से राष्ट्रीय राजमार्ग सं0-87 (नया 109) काठगोदाम-नैनीताल मोटर मार्ग के किमी 90 में कलसिया नाले पर स्थित पुराने पुल का पुनः निर्माण कार्य शुरू किया जाना है। उन्होेने कहा कि काठगोदाम स्थित कलसिया पुल (पुराने पुल) के डिस्मेन्टल के समय राजमार्ग पर स्थित द्वितीय पुल से यातायात सुचारू रूप से संचालित किये जाने की व्यवस्था हेतु अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिये है। उन्होेने कहा कि हल्द्वानी पुल के दोनों ओर पर्याप्त दूरी पर नोटिस बोर्ड के माध्यम से पुल निर्माण की सूचना प्रदर्शित किया जाये साथ ही यह सुनिश्चित किया जाये कि यातायात संचालित होते समय मार्ग में पुलिस विभाग के अतिरिक्त लोनिवि के अधिकारी एवं कार्मिक निर्धारित परिधान में उपस्थित रहें तथा यात्रियों का मार्ग निर्देशन भी करें।

उन्होेने कहा कि मार्ग में दिशा सूचक व नोटिस बोर्ड रेडियम युक्त पर्याप्त संकेतक यथावश्यक स्थानों पर स्थापित किये जायें तथा मार्ग में कार्य करते समय समस्त सुरक्षा मानक (कार्य करने वाले मजदूरों, अभियन्ताओं एवं यात्रियों का भी) ध्यान रखा जाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होेने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत निर्गत दिशा-निर्देशों का कडा़ई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कार्य सम्पादित कराया जाये। उन्होने अधीक्षण अभियंता लोनिवि हल्द्वानी को प्रत्येक दशा में यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है तांकि प्रतिबन्धित अवधि में मार्ग पर यातायात सुचारू से संचालित हो सके।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page