कूटा अध्यक्ष ललित तिवारी ने समर्थकों सहित भाजपा छोड़ की कांग्रेस ज्वाइन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- काँग्रेस मुख्यालय स्वराज भवन हल्द्वानी में प्रो0 ललित तिवारी, प्रो0 संजय टम्टा, डॉ विजय कुमार, डॉ0 नन्दन सिंह बिष्ट, डॉ0 ललित मोहन, डॉ प्रदीप कुमार एवं कुमाऊँ विश्वविद्यालय कार्यपरिषद के पूर्व सदस्य डॉ0 सुरेश डालाकोटी को पूर्व मन्त्री एवं पूर्व काँग्रेस अध्यक्ष श्री यशपाल आर्या एवं केन्द्रीय सचिव एवं सह प्रभारी त्रिपुरा,मिजोरम, मेघालय श्रीमती सजरिता , ने काँग्रेस की सदस्यता दिलायी।


उलेखनीय है कि प्रो0 ललित तिवारी सामाजिक कार्यकर्ता, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, कुशल वक्ता के साथ काँग्रेस के पूर्व बुद्धिजीवि प्रकोष्ठ पूर्व उपाध्यक्ष, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता रह चुके है। डॉ0 विजय कुमार बुद्धिजीवि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रह चुके है। डॉ0 ललित मोहन काँग्रेस बुद्धिजीवि प्रकोष्ठ के मण्डलीय सचिव रह चुके है। डॉ0 प्रदीप कुमार कूटा के उपसचिव है। इन सभी ने भारतीय जनता पार्टी से काँग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। डॉ0 नन्दन सिंह बिष्ट अर्थशास्त्र के साथ सामाजिक कार्यकर्ता हैं।इतिहासकार प्रो0 संजय टम्टा कुमाऊँ विश्विद्यालय शिक्षक महासंघ के साथ-साथ बसपा से अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक का चुनाव भी लड़ चुके है तथा शिक्षक हितों तथा समाज के हित के लिए क्रियाशील रहते है। कुमाऊँ विश्वविद्यालय कार्यपरिषद के कई बार सदस्य रह चुके है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में सम्पन्न हुई वनाग्नि रोकथाम हेतु पूर्व तैयारी बैठक

डॉ0 सुरेश डालाकोटी पूर्व छात्र संघ उत्तराखंड क्रांति दल के प्रदेश महासचिव , उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एवं कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र से विधायक का चुनाव भी लड़ चुके है। स्वराज भवन आज के कार्यक्रम में सभी को फूलमाला एवं काँग्रेस का प्रतीक चिन्ह पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री यशपाल आर्या जी ने कहा कि बुद्धिजीवि के आने से काँग्रेस को एक नई ताकत मिली है और काँग्रेस निश्चित रूप से प्रदेश में 2022 में सरकार बनायेगी। प्रो0 ललित तिवारी ने कहा की कांग्रेस विकास को समर्पित पार्टी है। और उत्तराखंड के विकास में कांग्रेस का कोई विकल्प नही। डॉ0 सुरेश डालाकोटी ने कहा लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए काँग्रेस को जीतना जरूरी है। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, पूर्व विधायक संजीव आर्या, विधायक प्रत्याशी सुमित हृदेश ने सभी का स्वागत करते हुये मजबूत काँग्रेस को जीत ने का आवाहन किया। नगर अध्यक्ष श्री अनुपम कबड़वाल, हिमांशु पाण्डे, भुवन तिवारी, हुकम सिंह कुँवर, खजान पाण्डे, राहुल चिमवाल आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आचार संहिता की सम्भावना को देखते हुए सरस मेले-2024 को किया स्थगित
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page