कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने सिंचाई विभाग द्वारा 10 करोड़ की लागत से अधिक की विकास व सुरक्षात्मक योजनाओं की करी मंडल स्तरीय समीक्षा

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- कुमाऊं आयुक्त/ सचिव मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड सरकार दीपक रावत ने सिंचाई विभाग द्वारा 10 करोड़ की लागत से अधिक की विकास व सुरक्षात्मक योजनाओं की मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में कुमाऊं मंडल अंतर्गत जनपदों के सभी अधिशासी अभियंता (सिंचाई विभाग) ने प्रतिभाग किया। दीपक रावत ने सिंचाई विभाग द्वारा जनपद अंतर्गत किए जा रहे विकास व उपचारात्मक कार्यों की प्रगति में तेजी लाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक में मुख्य अभियंता सिंचाई ने बताया कि जनपद पिथौरागढ़ के विकासखंड धारचूला में ग्वालगांव (ऐलधारा) व टनकपुर-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सक्रिय भूस्खलन के स्थाई समाधान हेतु सुरक्षात्मक कार्य, धारचूला के खौतिला की तटबंध/बाढ़ सुरक्षा दीवार सुदृढ़ीकरण कार्य, गूंजी की काली नदी से सुरक्षा हेतु बाढ़ सुरक्षा कार्य व जनपद अल्मोड़ा के विकासखंड द्वाराहाट में ग्राम च्योली के समीप गगास बैराज का निर्माण कार्य, विकासखंड हवालबाग में अतिवृष्टि से भू-धसाव एवं भू-कटाव से आवासीय भवनों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बचाव हेतु सुरक्षात्मक कार्य और नगर पालिका अल्मोड़ा में ड्रेनेज का कार्य सिंचाई विभाग द्वारा गतिमान है। जनपद नैनीताल में बलिया नाला भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का उपचारात्मक कार्य, डीएसबी कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल के भू-स्खलन से सुरक्षा हेतु उपचारात्मक कार्य व ठंडी सड़क पर किया जा रहे विकास कार्य के अतिरिक्त जनपद उधम सिंह नगर व अन्य जनपदों में सिंचाई विभाग द्वारा किए जा रहे विकास व सुरक्षात्मक कार्यों की समीक्षा की।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए

इस दौरान बैठक में जनपद पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा आदि के अधिशासी अभियंता उपस्थित रहे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page