कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया 10 दिवसीय MOST ENTERPRISING NAVAL UNIT CAMP का उद्घाटन

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने नैनीताल में 5 UK NAVAL UNIT NCC, NAINITAL द्वारा आयोजित 10 दिवसीय MENU CAMP(MOST ENTERPRISING NAVAL UNIT) का उद्घाटन किया। आयुक्त ने यहां नैना देवी मंदिर परिसर के निकट नैना झील से एनसीसी कैंप 5 UK NAVAL UNIT NCC, NAINITAL के बोटिंग कंप्टीशन का फ्लैग ऑफ किया। इस प्रतियोगिता में 106 कैडेट्स प्रतिभाग करेंगे, जिनके द्वारा 280 किलोमीटर से अधिक बोटिंग की जाएगी।

यहां आयोजित प्रथम प्रतियोगिता में तलवार, राजपूत और शिवालिक टीम द्वारा हिस्सा लिया गया, जिसमें तलवार टीम ने प्रथम, राजपूत ने द्वितीय और शिवालिक टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिनको कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मेडल्स पहना कर पुरस्कृत किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में निकाय चुनाव में कांग्रेस की बम्पर जीत , सरस्वती खेतवाल बनी नैनीताल नगरपालिका अध्यक्ष

दीपक रावत ने MENU CAMP द्वारा संचालित बोटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे, सभी एनसीसी कैडेट्स को उनके अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा मुझे आशा है, आप सभी देशहित में बेहतर कार्य करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में कांग्रेस संगठन की कुशल रणनीति ने लहराया जीत का परचम , भवाली , भीमताल में भी भाजपा की हार

इस दौरान कैप्टन चंद्र विजय नेगी, तहसीलदार नैनीताल मनीषा मकराना मौजूद थी।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page