कुमाऊं राज मार्ग भीमताल बाई-पास कीचड़,गड्डे और जल भराव में तदबील आम जनता परेशान
संतोष बोरा , भीमताल ( nainilive.com )- कुमाऊं को जोड़ने वाले राजमार्ग पर पर्यटन नगरी भीमताल का इकलौता बाई-पास पिछले कई वर्षों से लोक निर्माण विभाग से सड़क के सुधारीकरण एवं नहर कवरीकरण कर बाई पास चौड़ीकरण की मांग कर रहा है आज भीमताल बाई पास की स्थिति यह है। कि कई जगह सड़क टूट चुकी है, मार्ग पर बड़े बड़े गड्डे हो चुके हैं आधे से ज्यादा भीमताल बाई-पास मार्ग कीचड़ में सना रहता है। और इससे भीमताल बाई पास के किनारे रहने वालों घरों को आये दिन इस दुखदायी समस्या से जूझना पड़ता है।बाई-पास क्षेत्र के लोगों का कहना है कि हल्की सी बारिस में जल भराव, कीचड़ एवं थोड़ी सी धूप में धूल से हमारा जीना दुर्लभ हो गया है।
यह भी पढ़ें : 18 लाख की चोरी का शहर में हो गया था शोर, आखिर में घर की बहू ही निकली चोर
लोगों की परेशानी को देखते हुए नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने पूर्व में कई बार शासन-प्रशासन के आला अधिकारियों के सामने भीमताल बाई पास के निर्माण की मांग रखी थी लेकिन अब तक भीमताल बाई पास के लिए शासन स्तर से कोई कार्यवाही नहीं हुई जिस कारण कुमाऊं को जाने वाली हजारों गाड़ियों एवं भीमताल बाई पास वासियों को आये दिन दिक्कतें बनी रहती है।
बृजवासी ने बताया कि पूर्व में सड़क की हालात एवं भीमताल वासियों की मांग को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने भीमताल बाई पास निर्माण के लिए 4 करोड़ 32 लाख का स्तीमेट उत्तराखंड शासन को भेजा था लेकिन अभी तक धरातल पर निर्माण के लिए शासन स्तर से कोई भी कार्यवाही नहीं हो पायी जिससे भीमताल बाई-पास वासियों एवं कुमाऊं को जाने वाली गाड़ियों के लिए ये कीचड़, गड्डे और जल भराव की समस्या खतरा भरे दलदल से कम नहीं, सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी ने पुनः उत्तराखंड शासन-प्रशासन से भीमताल बाई-पास के सुधारीकरण कर निर्माण करने की माँग की है l
यह भी पढ़ें : पाइंस स्थित अम्बेडकर छात्रावास की मरम्मत के लिए डीएम ने 24 लाख की धनराशि स्वीकृत की
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.