कुमाऊं विश्व विद्यालय के पूर्व छात्रा प्रो प्रीती सक्सेना हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला की कुलपति नियुक्त
नैनीताल ( nainilive.com )- कुमाऊं विश्व विद्यालय के पूर्व छात्रा प्रो प्रीती सक्सेना हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला का कुलपति नियुक्त किया गया है । चीफ जस्टिस हिमाचल प्रदेश तथा चांसलर हिमाचल प्रदेश लॉ यूनिवर्सिटी ने इस आशय का पत्र जारी किया है । प्रो सक्सेना ने कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से कानून में पीएचडी की तथा बीबीयू तथा मानवाधिकार आयोग में कार्यरत रही तथा 140 से ज्यादा शोध पत्र प्रकाशित किए ।
प्रो प्रीती सक्सेना को कुलपति बनने पर कूटा ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाए दी है। कूटा की तरफ से प्रो ललित तिवारी ,प्रो नीलू ,डॉक्टर विजय कुमार , डॉक्टर संतोष कुमार ,डॉक्टर दीपक कुमार ,डॉक्टर दीपाक्षी जोशी ,डॉक्टर अनिल बिष्ट ,डॉक्टर पैनी जोशी ,डॉक्टर सीमा चौहान , डॉक्टर दीपिका पंत सहित प्रॉफ सुषमा टम्टा ,डॉक्टर रितेश साह ,डॉक्टर सुरेश पांडे एवं एलुमनी सेल अध्यक्ष डॉक्टर बीएस कालाकोटी,डॉक्टर एसएस सामंत ने खुशी व्यक्त की है ।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.