कुमाऊं विश्वविद्यालय के रुके हुए परीक्षाफल होंगे 30 अप्रैल तक जारी , कुलपति ने बैठक में लिए कई निर्णय

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com)- कोरोना संक्रमण के कारण अस्त व्यस्त हुए काम काज में कुमाऊं विवि नैनीताल में कोरेना लॉक डाउन के बीच आवश्यक कामकाज के निपटारे के लिए 20 अप्रैल के बाद तीन शिफ्ट में कामकाज होगा। विवि के प्रशासनिक भवन में शुक्रवार को हुई प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया। कुलपति प्रो. केएस राना ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विवि से लाखों विद्यार्थियों का भविष्य जुड़ा है। कोरेना कोविड-19 के लिए जरूरी लॉक डाउन के बीच विवि में अति आवश्यकीय कार्य प्रभावित हुए हैं। इनका निस्तारण होना आवश्यक है। इसको देखते हुए 20 अप्रैल के बाद सामाजिक दूरी बनाने व शासन के अन्य निर्देश का पालन करते हुए रास्ता निकालना होगा। बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि विवि में आँनलाइन कार्य करने की स्थिति नहीं है। इसको देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी जरूरी कार्य दफ़्तर में तीन शिफ्ट में कराएंगे। सेक्शन हेड के साथ कुल सचिव व वित्त नियंत्रक इस बारे में परामर्श के बाद कर्मचारियों का चयन करेंगे। इस प्रकार विगत सत्र के अधूरे कार्य 10 मई तक पूरा करने की कोशिश की जाएगी। अगले सत्र के कार्य सुचारू करने के लिए 25 मई को बैठक होगी। कर्मचारियों की हड़ताल, दीक्षांत समारोह के चलते रुके हुए 25 प्रतिशत परीक्षाफलों को 30 अप्रैल तक जारी करने का भी फैसला लिया गया। लंबित परीक्षाओं को लेकर 3 मई के बाद लॉक डाउन हटने पर परीक्षा समिति की बैठक आहूत करने पर बल दिया गया। कुलपति ने सम्बन्धित परीक्षा जून जुलाई में करवाने के निर्देश दिए। कुलपति ने परिसर निदेशकों से ऑनलाइन शिक्षण कार्य की सप्ताह में 2 दिन दफ्तर आकर समीक्षा करने को कहा । विवि से सम्बंधित निजी सहित सभी कॉलेजों के मुखियाओं को विद्यार्थियों से शुल्क लेने के लिए किसी किसी प्रकार का दबाव नहीं बनाने के शासन के निर्देश के क्रम में पत्र जारी करने के भी कुलपति ने निर्देश दिए। शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन भुगतान सुनिश्चित करने की अपेक्षा की। उन्होंने कोविड-19 की त्रासदी में सीएम राहत कोष में सहयोग प्रदान करने की भी सभी से अपील की। बैठक में बताया गया कि विवि विकास एवं नियोजन बोर्ड की बैठक 25 मई के बाद किसी भी कार्य दिवस पर आहूत की जाएगी। ताकि विवि के लंबित भुगतानों का निस्तारण किया जा सके। प्रशासनिक भवन में हुई बैठक में सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा गया। बैठक में निदेशक डीएसबी परिसर प्रो. एचसी चंदोला, विकास नियोजन बोर्ड के सदस्य प्रो.एमएस मावड़ी, वित्त नियंत्रक दिनेश कुमार, प्रभारी कुलसचिव केआर भट्ट, अभियंता संजय पंत, निजी सचिव कुलपति विधान चौधरी, कुलदीप सिंह मौजूद रहे।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में सम्पन्न हुई वनाग्नि रोकथाम हेतु पूर्व तैयारी बैठक
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page