बड़ी खबर : कुमाऊं विश्वविद्यालय के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा होंगी 4 से 31 अगस्त के बीच
संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- बुधवार को कुमाऊँ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में कुलपति की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विद्या परिषद की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ऑनलाइन माध्यम से 75 सदस्य मौजूद रहे।
बैठक में कुलपति ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत विभिन्न चरणों में लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण एमएचआरडी, भारत सरकार/यूजीसी/उत्तराखण्ड शासन द्वारा समस्त शिक्षण संस्थाओं को दिनांक 30 जून, 2020 तक पूर्ण रूप से बंद रखा गया है।
उन्होंने बताया कि सेमेस्टर प्रणाली के अन्तर्गत आने वाले सभी स्नातक/स्नातकोत्तर/व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के अन्तिम सेमेस्टर में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए लिखित परीक्षा 4 अगस्त से 31 अगस्त के बीच कराए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सेमेस्टर प्रणाली के अन्तर्गत आने वाले सभी स्नातक/स्नातकोत्तर/व्यवसायिक पाठ्यक्रमों तथा वार्षिक पद्धति की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों द्वारा अपना सम सेमेस्टर परीक्षा/वार्षिक पद्धति की परीक्षा हेतु विश्वविद्यालय के पोर्टल पर परीक्षा आवेदन पत्र तथा परीक्षा शुल्क ऑनलाईन माध्यम से 30 जून तक जमा करना होगा।
समस्त स्नातक/स्नातकोत्तर/व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के अंतरिम सम सेमेस्टर के ऐसे समस्त विद्यार्थी सीओपी बैक प्रश्नपत्रों हेतु अर्ह विद्यार्थियों सहित,जिन्हें उपरोक्त वर्णित व्यवस्था के अन्तर्गत स्वतः प्रोन्नत, किया जाना प्रस्तावित है, इन सभी विद्यार्थियों को भी स्वतः प्रोन्नत किये जाने हेतु विश्वविद्यालय के पोर्टल पर परीक्षा आवेदन पत्र तथा परीक्षा शुल्क ऑनलाईन माध्यम से दिनांक 30 जून, 2020 तक जमा कराया जाना आवश्यक होगा। सेमेस्टर प्रणाली के अन्तर्गत समस्त विद्यार्थियों (सी0ओपी0/वैक प्रश्नपत्रों हेतु अर्ह विद्यार्थियों सहित) हेतु विश्वविद्यालय का पोर्टल दिनांक 10 जून, 2020 से खोला जायेगा। उपरोक्त समस्त निर्णय कोविड-19 महामारी से वर्तमान में उत्पन्न विषम परिस्थितियों के दृष्टिगत केवल वर्तमान सेमेस्टर/सत्र के विद्यार्थियों के लिये ही मान्य होंगे। आगामी सत्र की स्नातक/स्नातकोत्तर/व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की समस्त कक्षाओं का संचालन दिनांक 1 सितम्बर, से कराया जायेगा।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.
9634032146