कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ द्वारा किया गया बैठक का आयोजन

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ द्वारा शनिवार को हरमिटेज भवन सभागार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया।

बैठक में संघ के संविधान में वांछित संशोधन किए जाने हेतु एक पांच सदस्यीय संविधान समिति का गठन वरिष्ठ कर्मचारी नेता दीपक सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में की गई, जिसके द्वारा जल्द ही संशोधित संविधान का प्रारूप तैयार कर समस्त घटक संगठनों को प्रेषित किया जाएगा। बैठक में संघ के सम्मिलित मांग पत्र पर भी चर्चा की गई एवं निर्णय लिया गया कि जल्द ही मांग पत्र को अंतिम स्वरूप देकर माननीय कुलपति जी एवं विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

बैठक में विश्वविद्यालय प्रशासन में शिक्षकों के अनावश्यक दखल पर सख्त नाराजगी व्यक्त की गई एवं इस हेतु जल्द ही कुलपति महोदय को प्रत्यावेदन देने का निर्णय लिया गया। बैठक में कोरॉना महामारी से रोकथाम के दृष्टिगत समस्त कर्मचारियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने बाबत भी चर्चा की गई। इससे पूर्व बैठक में संघ की त्रिमासिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की गई। बैठक अध्यक्षता संघ के मुख्य संयोजक भूपाल सिंह करायत ने की।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

इस दौरान संघ की प्रशासनिक शाखा के सचिव नवल बिनवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष संजीत कुमार, उपसचिव जीवन रावत, डीएसबी परिसर संघ के अध्यक्ष राम सिंह गुसाईं, सचिव गणेश सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष जगदीश सती, नंदा बल्लभ पालीवाल, चंदन जलाल, भीमताल परिसर के कोषाध्यक्ष नवीन चंद्र जोशी, उप सचिव दलीप सिंह नेगी, संयोजक मंडल के सदस्य कुलदीप सिंह, दीपक सिंह बिष्ट, अतुल कुमार, रामचरण पंत शामिल हुए। अल्मोड़ा परिषद के अध्यक्ष हेम चंद्र पांडे एवं भीमताल परिषद के सचिव मनोज कुमार रौतेला बैठक में ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए। बैठक का संचालन संयोजक सचिव लक्ष्मण सिंह रौतेला ने किया।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page