वित्त मंत्रालय ने 29 बीमा और 9 सिक्योरिटीज कंपनियों के ल‍िए KYC का नया नोटिफिकेशन

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई द‍िल्ली ( nainilive.com)-. वित्त मंत्रालय ने KYC (Know Your Customer) हेतु 29 बीमा और नौ सिक्योरिटीज कंपनियों को आधार एकत्रित करने की इजाजत दे दी है. इस कदम का मकसद मनी लांडिंग की रोकथाम और मुखौटा कंपनियों में निवेश को रोकना है. वित्त सचिव अजय भूषण पांडे ने बताया कि इस संबंध में दो अधिसूचनाएं जारी की गई हैं. इससे उपभोक्ताओं या निवेशकों खासकर छोटे और फुटकर निवेशकों को लाभ हो सकता है क्योंकि उन्हें KYC के लिए कागजात या दस्तावेज दाखिल नहीं करने होंगे.

एक अधिकारी ने बताया कि इन कंपनियों द्वारा आधार सत्यापन सेवा का उपयोग स्वैच्छिक है. अगर निवेशक स्थायी खाता संख्या (पैन) देता है तो उसे आधार सत्यापन की जरूरत नहीं होगी. नौ सिक्योरिटी कंपनियों में बांबे स्टॉक एक्सचेंज, नेशनल सिक्योरिटी (इंडिया) लिमिटेड, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड, सीडीएसएल वेंचर्स लिमिटेड, एनएसडीएल डाटाबेस मैनेजमेंट लिमिटेड, एनएसई डाटा एंड एनालिटिक्स लिमिटेड, सीएएमएस इंवेस्टर्स सर्विसेज लिमिटेड, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं.

29 बीमा कंपनियों में बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरेंस, भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस, आइसीआइसीआइ प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस और एसबीआइ जनरल इंश्योरेंस शामिल हैं. Aadhaar 12 अंक की बॉयोमैट्रिक पहचान संख्या होती है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) यह पहचान संख्या जारी करने के लिए अधिकृत है. आधार कार्ड की शुरुआत जनवरी, 2009 में हुई थी.

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page