Lakhimpur: यूपी सरकार का ऐलान, मृतकों के परिजनों को 45-45 लाख मुआवजा और दी जाएगी सरकारी नौकरी
UP न्यूज डेस्क (nainilive.com)- यूपी के लखीमपुर खिरी में हुई किसान की मौत के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। एक के बाद एक पार्टियों द्वारा यूपी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है और सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई जा रही है। लेकिन इसी बीच एक खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि किसानों की मांग प्रशासन ने मांग ली है। इस बात का ऐलान खुल सरकार ने किया कि लखीमपुर मामले में किसानों और अधिकारियों के बीत बातचीत हो गई है और वार्ता के बाद समझौता हो गया है। इतना ही नहीं बल्कि सरकार ने घोषणा करते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को 45-45 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। जबकि घायलों को 10 लाख दिये जायेंगे. इसके अलावा मृतक आश्रितों को नौकरी दी जायेगी।
आपको बता दे कि इस दौरान आक्रोशित लोगों को आश्वासन दिलाया कि केवल आठ दिन के अंदर ही सभी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ केस दर्ज हो गया है, जांच जारी है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.