नैनीताल के नलिनी ग्राम सभा की डेढ़ हेक्टेयर भूमि में आयोजित हुआ वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल के नलिनी ग्राम सभा की डेढ़ हेक्टेयर भूमि में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री श्रीमती शांति मेहरा द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में नैनीताल विधायक सरिता आर्य सहित दर्जनों लोगों ने वृक्षारोपण किया। यह क्षेत्र शांति मेहरा द्वारा वृक्षारोपण के लिए गोद लिया गया है। इसमें वृहद वृक्षारोपण हर वर्ष की भांति इस बार भी किया गया। विधायक सरिता आर्या ने बताया कि इसमें विभिन्न प्रजातियों के फलदार वृक्ष भी लगाए गए हैं जिनकी देखरेख पूर्व दर्जा राज्यमंत्री शांति मेहरा स्वयं ही करती है।

इसके साथ ही विधायक सरिता आर्या ने परिवार उप कल्याण केंद्र मंगोली का निरीक्षण किया। वहां पर विद्युत आपूर्ति की समस्या को देखते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में मिलेगी NCC में C प्रमाण पत्र प्राप्त कैडेट्स को SSB की कोचिंग

वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नैनीताल विधायक सरिता आर्या, डीएफओ नैनीताल चंद्रशेखर जोशी, मयंक मेहरा एवं मयंक पावर हाउस की पूरी टीम, अरुण मेहरा ,मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, कुंदन अधिकारी, सभासद तारा राणा ,दया सुयाल, हरीश सिंह राणा, डॉ सरस्वती खेतवाल, मंजू कोटलिया, मधु बिष्ट ,तारा बोरा ,उमा पढालनी, मीनू बुधलाकोटी, अमिता शाह, दुर्गा मल्होत्रा, देवकी देवी , रेखा पंत, दीपा शर्मा ,हेमा बिष्ट, आशा पालीवाल, हेमा पांडे, अरुण कुमार ,रोहित भाटिया , संजय चंदेल, गणेश मेहरा, पूरन अधिकारी, रेंजर मनोरा रेंज मुकुल शर्मा ,अतुल भगत एवं फॉरेस्ट गार्ड ,वन विभाग के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page