नैनीताल भवाली मार्ग में हुआ बड़ा भूस्खलन , मार्ग हुआ बंद , देखें वीडियो

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल में आज सवेरे से हो रही बारिश के कारण नैनीताल भवाली रोड में पाइंस पार्क के पास भारी भूस्खलन होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया , जिसके चलते मार्ग में अगले कई दिनों के लिए यातायात भी ठप हो गया है। गनीमत रही की जिस समय मार्ग में भूस्खलन हुआ , कोई वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था।

भवाली नैनीताल को जोड़ने वाले इस मार्ग में समीपवर्ती गेठिया , भूमियाधार , जोखिया सहित बहवाली से रोजाना सैकड़ों यात्री आवाजाही करते हैं , जिनको आने वाले कुछ दिनों तक काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। भारी मात्रा में हुए इस भूस्खलन में भवाली नैनीताल सड़क का एक बड़ा हिस्सा भी क्षतिग्रस्त होकर गायब हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  जनहित संस्था नैनीताल ने किया सदभावना भोज कार्यक्रम का आयोजन

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया तथा स्थानीय पुलिस को तत्काल मार्ग बंद कर सुरक्षा प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। नैनीताल पुलिस द्वारा नैनीताल-भवाली मार्ग पूर्ण रूप से बंद किया गया है। नैनीताल से भवाली या इसके विपरित यात्रा करने वाले सभी वाहनों का आवागमन ज्योलिकोट नंबर-1 बैंड से रहेगा। नैनीताल पुलिस ने जनता से अपील है कि यदि आप नैनीताल-भवाली मार्ग से यात्रा करने जा रहे हैं तो सुरक्षा के दृष्टिगत कृपया ज्योलिकोट मार्ग से ही आवागमन करें।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page