देर रात चेकिंग पर निकले थानाध्यक्ष बनभूलपुरा और धर लाए एक और स्मैक तस्कर

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा एक बार फिर स्मैक तस्कर को 4.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। बीती रात्रि थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी अपने सहकर्मी उप निरीक्षक मनोज यादव एवं आरक्षी दिलशाद अहमद के साथ रात्रि गश्त चेकिंग पर निकले हुए थे। इसी दौरान उन्हें वनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शनि बाजार मैदान के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता दिखाई पड़ा। जब पुलिसकर्मियों ने उससे इतनी रात अकेले घूमने का कारण पूछा तो उसने वहां से भागने की फिराक में दौड़ लगा दी। मगर पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर आखिरकार से पकड़ कर उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से कुल 4.5 ग्राम अवैध स्मैक की मात्रा बरामद हुई।


मौके पर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी की मौजूदगी में उसकी गिरफ्तारी की गई तथा उसके विरुद्ध थाना वनभूलपुरा पर एफ.आई.आर. नं0-13/2023 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंर्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं। जिसे आज न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अवैध स्मैक के साथ पकड़ा गया अभियुक्त चंदन तिवारी, पुत्र स्वर्गीय बच्ची राम तिवारी, निवासी आदर्श कॉलोनी काठगोदाम थाना काठगोदाम नैनीताल उम्र—28 वर्ष का अपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है । अभियुक्त की गिरफ्तारी में पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी, उ0नि0 मनोज यादव, कानि0 दिलशाद अहमद शामिल रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  हिमालयन प्रोगेसिव स्कूल किच्छा द्वारा आयोजित हिमालयन फुटबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल का कब्जा
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page