हँसना भी एक कला है : डीके शर्मा
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- भाग – दौड़ भरी ज़िन्दगी में इंसान अपने लिये वक़्त नहीं निकाल पा रहा है, बस मशीन की तरह लगा है, पैसा कमाने में, हँसना भी एक कला है, जिसे लोग भूलते जा रहें हैं, इसी कला को पुनः जीवित करने का प्रयास है, बीएम साह ओपन एयर थियेटर में आयोजित होने वाला लाफ़िंग योगा कार्यक्रम, इस रविवार लाफ़िंग योगा कार्यक्रम के बारे में बताते हुये वरिष्ठ रंगकर्मी व केएमवीएन के पूर्व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डीके शर्मा ने बताया कि शहर के युवाओं द्वारा शुरू किये गये लाफ़िंग योगा से लोगों को हंसने का बहाना मिला है, मैं यहाँ पर आकर ख़ुद को रिलेक्स फ़ील करता हूं और अगले सप्ताह के लिये फिर से एक नयी ऊर्जा ग्रहण करता हूं।
यह भी पढ़ें : नैनीताल बिग ब्रेकिंग : नैनीझील में इस बार पुलिसकर्मी ने की जान देने की कोशिश
वहीं उत्तराखण्ड पॉवर कॉर्पोरेशन के विद्युत वितरण खंड अधिकारी प्रियांक पांडे ने लाफ़िंग योगा कार्यक्रम का आनंद लेते हुये बताया कि मैं यहाँ दो सप्ताह से अपनी पत्नी के साथ आ रहा हूं, यहाँ आकर हमें बहुत अच्छा लगता है, लोगों को इसका फ़ायदा उठाना चाहिए।
यह भी पढ़ें : विज्ञान संवाद मंच से बाल वैज्ञानिकों को मिलेंगे अभिव्यक्ति के बेहतर अवसर: के.के.गुप्ता
शेरवुड कॉलेज से आये शिक्षक आशीष द्विवेदी व अभिषेक मिचेल ने कहा कि ऐसे निःस्वार्थ भाव से किये जा रहें लाफ़िंग योगा कार्यक्रम में आकर बहुत अच्छा लगा, कोशिश रहेगी हर सप्ताह यहाँ आकर सबको हंसाया जाये और जी भर कर सबके साथ हँसा जाये।
यह भी पढ़ें : राम सेवक सभा द्वारा 20 मार्च से 29 मार्च तक फागोत्सव का आयोजन
फरवरी के अंतिम रविवार लाफ़िंग योगा में कार्यक्रम के आयोजक फ़ोटोग्राफ़र अमित साह व अधिवक्ता मो. ख़ुर्शीद हुसैन, सह- आयोजक वरिष्ठ रंगकर्मी डीके शर्मा, पवन कुमार, रोहित वर्मा, अनवर रज़ा, अनमोल नेगी के अलावा श्रीमती पांडे, आशीष द्विवेदी, अभिषेक मिचेल, गोपाल बिष्ट आदि लोग शामिल रहे।
नैनी लाइव के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -:
facebook पर : https://www.facebook.com/nainilive
twitter पर : https://twitter.com/nainilive
whatsapp पर : https://chat.whatsapp.com/CeiIF1I0fdlGtZpWu6eGBr
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.