जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ 2022 का हल्द्वानी में हुआ शुभारम्भ
हल्द्वानी (nainilive.com ) – मिनी स्टेडियम में जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ 2022 बतौर मुख्य अतिथि अध्यक्षत जिला पंचायत श्रीमती बेला तोलिया एवं ब्लॉक प्रमुख्य श्रीमती रूपा देवी द्वारा गुरूवार को संयुक्त रूप से शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर महिला मंगल दल जग्गी बंगर हल्दूचौड की महिलाओं एवं स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई।
अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती तोलिया ने जनपद के आठ विकास खंडों की टीमों से परिचय करते हुए रूबरू हुए, खेल महाकुम्भ में अलग-अलग प्रतियोगिताएं करीब 9 दिन तक चलेंगी, जिसमें अलग-अलग तरह की खेलों का आयोजन किया जाएगा, इस बार होने जा रहे खेल महाकुंभ की खास बात यह है कि इसमें स्थानीय खेलों को भी बढ़ावा दिया जाएगा। जिसमें मलखम, खो खो, कबड्डी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, ऊंची कूद, लंबी कूद, डिस्कस, थ्रो ,गोला फेंक विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं शामिल है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आज से 9 दिन तक चलने वाले खेल महाकुंभ के जरिए खेलों के प्रति बच्चों की प्रतिभा को तराशने का काम किया जा रहा है, आज के युग में महिला शक्ति हर क्षेत्र में अग्रसर है आयोजन में महिलाओं की भागीदारी अधिक दिख रही है जो खेलों के प्रति महिलाओं की रुचि एक अच्छा संकेत नजर आ रहा है। सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दीे।
ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए चयनित खिलाडी जनपद स्तर से राष्ट्रीय स्तर एवं अर्न्तराष्ट्रीय स्तर तक प्रतिभागी खिलाडी प्रतिभाग करेंगे तभी देश एवं प्रदेश का नाम रोशन होगा। जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी, ने बताया कि यह जनपद स्तरीय प्रतियोगिता 1 दिसंबर से 9 दिसंबर तक प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। जनपद स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा और अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा खेल महाकुंभ मिनी स्टेडियम हल्द्वानी, एमबीपीजी ग्राउंड में तथा तैराकी प्रतियोगिता गौलापार स्टेडियम में होगी। उन्होंने कहा बच्चे भी खेलों के प्रति काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, बच्चों का कहना है की ऐसे आयोजनों के जरिए उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है।
इसके उपरान्त एथलेटिक्स में 60 मी0 दौड बालक वर्ग में रामनगर के सुमित बलौदी प्रथम स्थान, बेतालघाट के क्रिश हजरा द्वितीय स्थान व हल्द्वानी समीर बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बालिका वर्ग में हल्द्वानी की अद्विका प्रथम स्थान, रामगढ की यशोदा गौड द्वितीय स्थान व कोटाबाग की साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 600 मी0 दौड में बालक वर्ग में रामनगर के अनुराग प्रथम स्थान, हल्द्वानी के प्रिन्स कालाकोटी द्वितीय स्थान एवं भीमताल के तमन्य मनराल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बालिका वर्ग में रामगढ की यशोदा गौड प्रथम स्थान, हल्द्वानी की भावना रौतेला द्वितीय स्थान एवं भीमताल वैशाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार गोला फेंक में भीमताल के शौर्य प्रथम स्थान, बेतालघाट के प्रियाशु द्वितीय स्थान एवं हल्द्वानी के करन तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में हल्द्वानी की रिया प्रथम स्थान, कोटाबाग की कनिष्का द्वितीय स्थान एवं बेतालघाट आरती तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार लम्बी कूद बालक वर्ग में ओखलकाण्डा के नीरज गोस्वामी प्रथम स्थान, रामनगर के प्रियाशु द्वितीय स्थान एवं हल्द्वनी के क्रिश राय तृतीय स्थान पर रहें। लम्बी कूद बालिका वर्ग में बेतालघाट की कनिका प्रथम, रामनगर की स्वाती द्वितीय एवं भीमताल की पलक तृतीय स्थान पर रही। ऊॅची कूद बालक वर्ग में रामनगर के प्रियाशु प्रथम, हल्द्वानी के पवन बिष्ट द्वितीय एवं बेतालघाट के क्रिश हजरा तृतीय स्थान पर रहे। बालिका में बेतालघाट की दीक्षा प्रथम, हल्द्वानी की प्रीति जोशी, द्वितीय एवं रामनगर की साधना तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को 700 रू0, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को 500 रू0 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों नकद पुरूस्कार दिया गया।
इस अवसर पर भुवन प्रसाद, राजेंद्र सिंह परवाल, दिगंबर सिंह रावत, गंगा सागर, के साथ खेल प्रेमी तथा खेल प्रतिभागी के साथ ही कार्यक्रम का संचालन डीएन कांडपाल एवं हेमन्त पाण्डे द्वारा किया गया
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.