उद्यमिता योजना कार्यशाला के पंचम दिवस में वित्तीय साक्षरता को लेकर हुआ व्याख्यान
बेतालघाट ( nainilive.com )- शहीद खेमचन्द्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद एवं देवभूमि उद्यमिता योजना उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में आज उद्यमिता योजना कार्यशाला के पंचम दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तराखंड ग्रामीण बैंक बेतालघाट के शाखा प्रबंधक श्री दीपक चंद ने बताया कि स्व रोज़गार के क्षेत्र में अपने उद्यम को बढ़ावा देने के लिए बैंक आपकी कैसे और कहां तथा किस प्रकार से अपनी भूमिका अदा कर सकता है l
उन्होंने कहा आज प्रतिस्पर्धा के दौर में जहां हमारे बैंकों में न्यूनतम ब्याज दर पर कई ऋण के प्रावधान हैं l वहीं सब्सिडी के साथ भी ऋण की कई योजनाएं संचालित हो रही हैं l जैसे केंद्र सरकार की अटल योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम योजना, क्रेडिट गारंटी फंड योजना आदि तथा राज्य स्तर पर उत्तराखंड सरकार की ओर से चलाई जा रही मुख्य योजनाओं में मुख्यमंत्री स्व रोज़गार योजना, दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास विकास योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्व रोज़गार योजना, बैंकों द्वारा महिलाओं के लिए महिला समृद्धि योजना, महिला उद्यमिता मंच, कौशल उन्नयन एवं महिला सुरक्षा योजना जैसी आदि लघु तथा बृहद योजनाएं चालित हैं l
आगे उन्होंने वर्तमान दौर में हो रहे बैंकिंग फ्रॉड से भी प्रतिभागियों को सुरक्षित रहने के सुझाव दिए l महाविद्यालय कि प्राचार्य डॉ. ईप्सिता सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देवभूमि उद्यमिता योजना की यह पहल स्व रोज़गार के क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर महिलाओं, युवाओं को एक नया अवसर प्रदान कर रही है l
तकनीकी सत्र का संचालन करते हुए डॉ.भुवन मठपाल ने कहा कि निश्चित यह कार्यक्रम उद्यम में अपना भविष्य देख रहे प्रतिभागियों के लिए एक सुनहरा अवसर है l
कार्यक्रम में डॉ. दीपक, श्रीमती ममता पाण्डे, सुश्री गरीमा पांडेय, श्री दिनेश जोशी, श्री भाष्कर पंत, सपना, अनिल नाथ, मुकेश, प्रेमा, ललित मोहन, अर्पण सिंह, दुष्यंत कुमार, हरीश चंद्र पंत, ऋचा पडियार, छात्र संघ अध्यक्ष लक्ष्मी भंडारी, अर्जुन पिनारी, सुनील कुमार, देवेंद्र पुरी, प्रशांत खुल्बे, रश्मि भण्डारी, प्रकाश आर्या, चम्पा देवी, भास्कर, पूजा देवी, आदि छात्र- छात्राएं तथा प्रतिभागी मौजूद रहें l
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.