गुलदार का आतंक 48 बकरियों को बनाया निवाला
सुनील भारती , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल से कुछ किलोमीटर दूर मंगोली से लगे जलाल गांव में रात को तेंदुए ने हमला करके 48 बकरियों को मार दिया और 17 को घायल कर दिया। बकरियों के मालिक लक्ष्मण सिंह का कहना है कि रोज की तरह वह अपने बकरियों को उनके रखने की जगह जाकर बंद कर देता था और रोज रात को एक बार जाकर उनकी देखभाल करता था परंतु 9 जून रात वह किसी कारण वहां नहीं जा पाया ।जब सुबह उठा तो उसने पाया कि उसकी सारी बकरियां मरी पड़ी है । शीघ्र ही उसने इसकी सूचना गांव के प्रधान गिरधर सिंह बिष्ट और गांव वालों को दी इसके बाद गांव वालों व ग्राम प्रधान ने वन विभाग कालाढूंगी की रेंज ऑफिसर अमित ग्वासाकोटी को इसकी जानकारी दी रेंज ऑफिसर की पूरी टीम के साथ जलाल गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया और लक्ष्मण सिंह के हुए नुकसान की जानकारी ली। सामाजिक कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों की उपस्थिति में उन सभी मृत बकरियों को दफनाया गया। रेंज ऑफिसर अमित ग्वासाकोटी का कहना है कि वन नियम कानून नियम के अंतर्गत बकरियों के मालिक को हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा ।मौके पर ग्राम प्रधान गिरधर सिंह बिष्ट ,वन दरोगा पान सिंह छिमवाल, वन दरोगा यशवंत सिंह, रवि जोशी व सामाजिक कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.