लिस्बन के अस्पतालों में जगह नहीं मिलने से गर्भवती भारतीय पर्यटक महिला की मौत, पुर्तगाल की स्वास्थ्य मंत्री ने दिया इस्तीफा
लिस्बन (nainilive.com) – पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन के अस्पतालों में भारतीय गर्भवती पर्यटक को जगह नहीं मिलने के कारण मौत होने पर की स्वास्थ्य मंत्री मार्ता टेमिडो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि लिस्बन के अस्पतालों के मेटरनिटी वार्ड में जगह नहीं होने के कारण एक भारतीय गर्भवती महिला पर्यटक को भर्ती नहीं किया जा सका और उसकी मौत हो गई. भर्ती होने के लिए लिस्बन में अस्पतालों के चक्कर काटने के दौरान 34 वर्षीय भारतीय महिला को कथित तौर पर कार्डियक अरेस्ट का सामना करना पड़ा.
बताया जा रहा है कि पुर्तगाल में इस तरह की गई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो यहां के अस्पतालों के मेटरनिटी वार्ड में स्टाफ की भारी कमी है. जानकारी के अनुसार मार्ता टेमिडो 2018 से पुर्तगाल की स्वास्थ्य मंत्री थीं. उन्हें कोरोना महामारी की भयावहता से अपने देश को सफलतापूर्वक बाहर निकालने का श्रेय दिया जाता है. लेकिन मंगलवार को, सरकार ने एक बयान में कहा कि टेमिडो को यह एहसास हो गया था कि उनके पास अब पद पर बने रहने के लिए कोई वजह नहीं हैं. पुर्तगाल की लूसा समाचार एजेंसी के अनुसार प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने कहा कि गर्भवती भारतीय महिला पर्यटक की मौत, वह घटना रही, जिसके कारण डॉ टेमिडो को इस्तीफा देना पड़ा.
इस घटना के बाद पुर्तगाली सरकार को मेटरनिटी यूनिट्स में कर्मचारियों की कमी से निपटने, उनमें से कुछ को अस्थायी रूप से बंद करने और गर्भवती महिलाओं को अस्पतालों के बीच जोखिम भरे स्थानांतरण से गुजरने के लिए मजबूर करने के लिए तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय मीडिया ने बताया कि पुर्तगाल के सबसे बड़े अस्पताल, सांता मारिया, जो राजधानी लिस्बन में स्थित है, के नियोनेटोलॉजी यूनिट में जगह नहीं थी, इसलिए गर्भवती पर्यटक को भर्ती नहीं किया गया. दूसरे अस्पताल तक पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.
अधिकारियों ने बताया कि एक इमरजेंसी सीजेरियन सेक्शन के बाद उसके बच्चे को बचा लिया गया, जो अच्छे स्वास्थ्य में है. महिला की मौत की जांच शुरू कर दी गई है. हाल के महीनों में पुर्तगाल में इसी तरह की कई घटनाएं हुई हैं, जिसमें दो अलग अलग शिशुओं की मौतें शामिल हैं. क्योंकि गर्भवती महिलाओं को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल के बीच ट्रांसफर करने के दौरान, उन्हें डिलीवरी में लंबी देरी का सामना करना पड़ा. पुर्तगाल में स्वास्थ्य कर्मचारियों की भारी कमी है, विशेष रूप से स्त्री रोग और प्रसूति में विशेषज्ञता रखने वाले स्टाफ की. इस कारण वहां की सरकार को विदेशों से हेल्थ स्टाफ आउटसोर्स करना पड़ रहा है.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.