पदक विजेताओं की सूची कुमाऊं विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड, अगले 1 दिन में कर सकते हैं रिप्रजेंटेशन
नैनीताल ( nainilive.com )- कुमाऊं विश्वविद्यालय के आगामी दीक्षांत समारोह की तैयारी में डीएस डब्लू प्रो संजय पंत ने बताया कि सभी पदक विजेताओं की सूची कुमाऊं विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अगर किसी को भी अपना रिप्रेजेंटेशन देना हो तो वो एक दिन के भीतर उससे दे सकते है। प्रो पंत ने कहा की प्रो गंगा बिष्ट गोल्ड मेडल ऑर्गेनिक केमिस्ट्री के लिए ,भगवती चिंतामणि तिवारी गोल्ड मेडल इनॉर्गेनिक केमिस्ट्री ,पुस्कर चंद्र पाठक गोल्ड मेडल संस्कृत के लिए पहली बार दिए जायेंगे ।
प्रो पंत ने कहा की सभी मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपना नाम चेक कर निर्धारित अवधि को अपना पंजीकरण डीएसबी परिसर में कराए । इस दौरान उन्होंने ए एन सिंह हॉल का निरीक्षण भी किया ।इस दौरान प्रोफेसर ललित तिवारी निदेशक अतिथि प्रोफेसर निदेशालय , डॉक्टर रितेश साह ,डॉक्टर पूरन अधिकारी ने तैयारियों का निरीक्षण किया। प्रो पंत ने बताया कि मेडल बनवाने का कार्य प्रगति है तथा दो वर्षो 2022 तथा 2023 सत्र के विद्यार्थी पदक प्राप्त करेंगे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.