अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंड वासियों को वापस लाएगी सरकार, विदेश मंत्रायल को भेजी सूची
Uttarakhand न्यूज डेस्क (nainilive.com)- तालिबान अफगानिस्तान पर पूरी तरह से हावी हो चुका है। जिसके चलते आए दिन सामने आ रही तस्वीरें लोगों के मन में भय की स्थिति पैदा कर रही है। भारत सरकार द्वारा अफगानिस्तान और काबुल में भारतीय नागरिकों को वापस देश लाने की पहल हो चुकी है और इसी के चलते उत्तराखंड सरकार ने अफगानिस्तान में फंसे 110 प्रदेशवासियों की सूची तैयार कर केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय को भेजी है। ताकि जल्द से जल्द उत्तराखंड वासियों को सुरक्षित रेस्कयू किया जा सके। बता दे कि इस संबंध में खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलहकार अजित डोभाल और विदेश मंत्रालय से बात की। मीडिया से बातचीत में सीएम धामी ने कहा, ‘सरकार काबुल में फंसे एक-एक नागरिक को सुरक्षित उत्तराखंड लेकर आएगी। इसके लिए केंद्र सरकार से लगातार संपर्क बना हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक विदेश मंत्रालय से अनुरोध किया गया है कि वह सूची में शामिल लोगों के संबंध में कोई नयी सूचना प्राप्त होने पर उसे तत्काल राज्य सरकार के साथ साझा करे। इतना ही नहीं बल्कि जिला प्रशासन को यह जानकारी हेल्पलाइन नंबर 112 पर भी दी जा सकती है।
आपको बता दे कि उत्तराखंड के कई निवासी अफगानिस्तान और काबुल में फंसे हुए है। जबकि उन्हें बचाने के लिए लगातार उनके परिजनों द्वारा सरकार से उन्हें वापस लाने की गुहार लगाई जा रही है।