बिना परमिशन एंबुलेंस के जरिए मुरादाबाद से नैनीताल पहुंचे 5 लोग

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- लॉक डाउन 4.0 में मिली छूट के बाद प्रवासियों का लगातार वापसी आना जारी है जिसके चलते संक्रमण के मरीजो में काफी बढ़ोतरी हो चुकी है। गुरुवार को नगर के मल्लीताल मेट्रोपोल निवासी 5 सदस्यीय परिवार एम्बुलेंस के जरिये बिना अनुमति मुरादाबाद से नैनीताल पहुँच गया। जिसके बाद पुलिस ने परिवार के तीन सदस्यों समेत एम्बुलेंस चालक और हेल्पर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बारापत्थर क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात एसआई नरेंद्र कुमार ने एम्बुलेंस को रोक अनुमति मांगी गई तो चालक ने अनुमति पत्र नहीं होने की बात कही। पूछताछ में चालक ने बताया कि मुरादाबाद से बुकिंग पर वे नैनीताल परिवार को लेकर पहुँचा।

यह भी पढ़ें 👉  कमिश्नर Deepak Rawat के निरीक्षण में मॉल रोड पर होटल में मिला अनुमति का उल्लंघन , होटल किया सीज

एसआई नरेंद्र कुमार ने बताया कि नवीन कुमार, शकुंतला देवी, रिंकी, सिविल लाइन मुरादाबाद निवासी महेश कुमार शिवनगर लाइन मुरादाबाद निवासी पवन कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269,270, आपदा प्रबंधन एक्ट की धारा 51बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद समाचार : वन विकास निगम के अध्यक्ष और पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का निधन
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page