देश में दो सप्ताह के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, ग्रीन जोन में रहेगी कुछ छूट
नई दिल्ली ( nainilive.com )- गृह मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत आदेश जारी कर देश में लागू लॉकडाउन को 4 मई के बाद दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है. इस संबंध में केंद्र सरकार की तरफ से बयान जारी किया गया है. ग्रीन और ऑरेंज जोन में थोड़ी राहत दी जाएगी लेकिन रेड जोन में फिलहाल किसी तरह की राहत नहीं दी जाएगी. आगे चलकर सरकार की योजना है कि चरणबद्ध तरीके से इस लॉकडाउन में जनता को धीरे-धीरे राहत दी जाएगी.
ऑरेंज जोन में टैक्सी ड्राइवर के साथ एक यात्री को मंजूरी दी गई है। ऑरेंज जोन में टैक्सी ड्राइवर के साथ एक यात्री को मंजूरी दी गई है। 65 साल से उम्र के लोगों को बाहर निकलने पर रोक है। 10 साल के कम उम्र के बच्चों को बाहर निकलने पर अभी भी रोक है. गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं है। रेड जोन में ऑटो, टैक्सी, रिक्शा और बसों पर रोक जारी रहेगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1755 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 35365 हो गई है. वहीं 24 घंटे में 77 लोगों की मौत हुई है. देश में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1152 हो गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 564 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में अब कुल एक्टिव मामले 25148 हैं. देश में कुल ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 9064 है. देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 25.37 प्रतिशत हो गई है.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.