कोरोना लॉकडाउन और आर्थिक तंगी के चलते हुई पेंटर की मौत

Share this! (ख़बर साझा करें)


नैनीताल( nainilive.com )- कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन और आर्थिक तंगी के चलते शहर के एक व्यक्ति की जान चली गयी। जानकारी के मुताबिक शहर के चार्टन लॉज मल्लीताल निवासी 45 वर्षीय आले हसन के फेफड़ो में पानी भरने लग गया था। एक सप्ताह पूर्व परिजन उन्हें ईलाज के लिए बीडी पांडे अस्पताल लेकर पहुँचे। हालात गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें बेस अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया। लेकिन बेस में भी चिकित्सकों ने ईलाज में असमर्थता जताते हुए उन्हें बरेली के लिए रेफर कर दिया। लॉक डाउन और आर्थिक तंगी के चलते परिजन उन्हें बरेली नही ले जा पाए और घर ले आये। सोमवार रात को आले हसन की तबियत अधिक बिगड़ गयी। परिजन उन्हें लेकर फिर से बीडी पाण्डे अस्पताल पहुँचे। चिकित्सकों ने पूर्व में ही मरीज को हायर सेंटर रेफर कर देने की बात कही तो परिजनों ने पैसों की व्यवस्था नही हो पाने के कारण हायर सेंटर ले जाने पर असमर्थता जताई। जिसके बाद उसे प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया। जहाँ मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गयी। आले हसन पेशे से पेंटर का काम करते थे , लेकिन लॉक डाउन के कारण काम बंद था.

यह भी पढ़ें 👉  लॉगव्यू पब्लिक स्कूल में हुआ पी0बी0 पाण्डे ऑरेटर ऑफ द ईयर 2024 समारोह का आयोजन
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page