हल्द्वानी पुलिस की तत्परता से टेंपो चालक से लौटाया खोया हुआ कीमत सामान आभूषण, नगदी एवं मोबाइल फोन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- हल्द्वानी पुलिस की तत्परता से टेंपो चालक से लौटाया खोया हुआ कीमत सामान आभूषण, नगदी एवं मोबाइल फोन वापस दिलवा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंशिका पत्नी कमल सिंह निवासी राजेंद्र नगर बरेली हल्द्वानी के द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में आकर प्रार्थना पत्र दिया गया कि उसके द्वारा टेंपो में यात्रा के दौरान पर्स टेंपो में ही गिर एवं खो गया है जिसमें कीमती जेवर एवं पैसे ,मोबाइल आदि है।

उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के द्वारा तत्काल चीता मोबाइल व कांस्टेबल इसरार नबी को सीसीटीवी कैमरे को चेक कर तत्काल टेंपो चालक का पता करने हेतु निर्देशित किया गया कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम कॉन्स्टेबल इसरार नबी एवं कॉन्स्टेबल विनोद हरबोला के द्वारा कड़ी मेहनत एवं लगन से सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया जिसके फल स्वरुप टेंपो संख्या यूके-04टी0ए0-7959 प्रकाश में आने पर पुलिस द्वारा टेंपो को काफी तलाश किया गया तलाश एवं संपर्क करने के पश्चात टेंपो चालक भवान सिंह चिलवाल को कोतवाली बुलाकर वादिनी का टैम्पो में खोया हुआ पर्स एवं समान जिसमें 01 जोड़ी सोने की बाली 01 जोड़ी चांदी की पायल ₹2000 नगद व 01 मोबाइल फोन बरामद कर वादिनी को सकुशल सुपुर्द किया गया वादिनी द्वारा नैनीताल पुलिस के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई एवं तहे दिल से नैनीताल पुलिस का धन्यवाद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page