मां शारदा ओपन शतरंज प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Share this! (ख़बर साझा करें)

Open Chess tournament in nainital News Desk , Nainital (nainilive.com )- मां शारदा ओपन शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन २४ सितंबर २०२२ की सुबह ११ बजे श्री मान सिंह कंजरवेटर फॉरेस्ट कुमाऊ रीजन के द्वारा किया गया। इस मौके पर टूर्नामेंट डारेक्टर श्री घनश्याम लाल शाह,शारदा संघ पदाधिकारी द्वारिका प्रसाद शाह, चंद लाल शाह,मनोज बिष्ट गुड्डू,और दीक्षांत इंटरनेशन के डारेक्टर समित टिक्कू मौजूद रहे।

प्रतियोगिता मै चीफ़ ऑर्बिटर नीरज शाह , ऑर्बिटर दीपक तिवारी है और उनके सहयोग मै विभोर भट्ट,मनोज बिष्ट, मो हबीब,अनिल कुमार, हेमंत शाह,नवीन जोशी लगे हुवे है। आज खेले गए ३ चरणों के बाद देहारादून के अमित ढोडियाल ३ अंक, नैनीताल के मो मतलूब ३ अंक, काशीपुर का श्रेयांस शाहू ३ अंक , रुद्रपुर का भाव्या अरोड़ा ३ अंक ,बरेली का कार्तिक खेतवाल ३ अंक,और आदित्य प्रकाश ३ अंको से सयुक्त बदत बनाए हुवे है ।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए

प्रतियोगिता मै ५० खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है जिसमें स्विस लीग प्रधति के आधार पर ६ राउंड होने है शेष ३ मुकाबले कल खेले जायेंगे और ३ बजे प्रतियोगिता का परितोषित वितरण विधायक श्रीमती सरिता आर्या द्वारा किया जायेगा।यह जानकारी आयोजक सचिव ईश्वर दत्त तिवारी ने दी ।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page