मैथ्स का जादूगर : तीसरी में पढ़ने वाला बच्चा पढ़ाता है 10वीं के छात्रों को, दूर तक हो रही चर्चा

Share this! (ख़बर साझा करें)

पटना (nainilive.com) – बिहार के पटना जिले के मसौढ़ी अनुमंडल अंतर्गत चपौर गांव के तीसरी कक्षा में पढऩे वाले बॉबी ने लोगों को आश्चर्य में डाल दिया है. बॉबी को मैथमेटिक्स का फॉर्मूला ऐसा कंंठस्थ है कि लोग दांतों तले अपनी उंगली दबा लेने को मजबूर हो जाते हैं. बॉबी को गणित का जादूगर कहा जा रहा है. इसकी प्रतिभा की चमक अब इतनी फैल रही है कि बॉबी की मैथमेटिक्स के मैजिसियन की जिंदगी का फॉर्मूला ही बदल दिया है. दरअसल, बॉबी पढ़ता तो तीसरी क्लास में है, लेकिन दसवीं तक की फॉर्मूला आसानी से लिख देता है. इतना ही नहीं गणित का कठिन से कठिन प्रश्न भी सॉल्व कर देता है.

सबसे खास बात यह है कि अपनी प्रतिभा को वह स्वयं तक ही सीमित नहीं रखता है, बल्कि अपने से बड़े और ऊंची कक्षा के छात्रों को भी बताता है, पढ़ाता है और उनको फॉर्मूला याद करवाता है. बॉबी से पढ़ने वाले छात्र भी गर्व से यह कहते हैं कि ये हमारे शिक्षक हैं जो मैथ के फार्मूलों को चुटकियों में बता देते हैं.

बच्चे कहते हैं- हम इनसे सरलता से सीख लेते हैं. हमें यह नहीं लगता है कि यह बच्चा हमें पढ़ा रहा है, बल्कि हमें यह लगता है कि शिक्षा सबसे ऊंचा होता है और शिक्षा देने वाले गुरु कहलाते हैं, तो यह हमारे गुरु हैं और हमें पढ़ा रहे हैं.

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page