सुशीला तिवारी चिकित्सालय में संदिग्ध परिस्थिति में कोरोना पॉजिटिव की मौत के मामले में जिलाधिकारी ने दिए मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी (nainilive.com ) – भर्ती गुलरघट्टी रामनगर निवासी कोरोना पाॅजिटिव रईस अहमद उम्र 53 वर्ष के संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाये जाने को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने मृत्यु की जाॅच किये जाने हेतु नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को जाॅच अधिकारी नामित किया है। उन्होंने जारी आदेश में नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को 15 दिन के भीतर जाॅच पूर्ण कर आख्या तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग:द्वाराहाट से लापता महिला का शव मिला भीमताल झील में

यह भी पढ़ें 👉  Bhimtal : जल्द बनेगा खेल मैदान ओपन जिम, नगर पालिका एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया वार्ड 3 का दौरा

गौरतलब है कि नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ने सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती मरीज की मृत्यु की घटना संज्ञान में आने के उपरान्त स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ सुशीला तिवारी चिकित्सालय जाकर प्राचार्य एवं अन्य चिकित्सकों से इस सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी।उनके द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि गुलरघट्टी रामनगर निवासी श्री रईस अहमद उम्र 53 वर्ष, 1 अगस्त को सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती थे। उनकी कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई थी, साथ ही श्री रईस डाॅयबिटिक एवं निमोनिया से भी ग्रसित था, जिसे चिकित्सालय के वार्ड नम्बर सी (बैड नम्बर 18) पर चिकित्सकीय उपचार हेतु भर्ती किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी

यह भी पढ़ें : बीडी पांडे अस्प्ताल में मुफ्त सेवा देने वाले ब्यक्ति को आज खुद है मदद की दरकार

चिकित्सकों द्वारा अवगत कराया गया कि 5 अगस्त को प्रातः 6 बजे से श्री रईस अपने वार्ड से गायब थे, जिसकी काफी ढूॅढ खोज करने के बाद भी पता नहीं चल पा रहा था। परिसर की पुनः सघन पड़ताल करने पर 6 अगस्त को श्री रईस अस्पताल के अन्य तल में संदिग्ध अवस्था में मृत पाये गये थे।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page