महाराष्ट्र: सड़क हादसे में शिवसंग्राम पार्टी के पूर्व विधायक विनायक मेटे की मौत

Share this! (ख़बर साझा करें)

मुंबई (nainilive.com) – शिवसंग्राम पार्टी के पूर्व विधायक विनायक मेटे की कार हादसे में मौत गई है. हादसे में विनायक मेटे को गंभीर चोटें आई थी. उन्हें इलाज के लिए पनवेल के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था. लेकिन चोट इतनी ज्यादा थी कि उन्हें बचाया नहीं जा सका. बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसंग्राम पार्टी बीजेपी की सहयोगी है. ये हादसा मुंबई से 70 किलोमीटर दूर खोपोली शहर के पास मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुआ. पुलिस के अनुसार, दुर्घटना आज सुबह 5:30 बजे भटन सुरंग के पास हुई, जब शिव संग्राम नेता की कार तकनीकी खराबी के कारण पहाड़ी से टकरा गई. मेटे के बॉडीगार्ड और ड्राइवर की हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है. फिलहाल इन दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page