महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार
न्यूज़ डेस्क (nainilive.com) – प्रवर्तन निदेशालय ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता नवाब मलिक को दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. ईडी मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक से पूछताछ कर रही थी. एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि मलिक पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किये जाने के बाद नवाब मलिक ने कहा कि, मुझे गिरफ्तार किया गया है लेकिन मैं डरूंगा नहीं. हम लड़ेंगे और जीतेंगे.
नवाब मलिक को गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया है. ईडी दफ्तर से निकलने के बाद मलिक काफी खुश नजर आए और उन्होंने एजेंसी के दफ्तर के बाहर खड़े अपने समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और उन्हें प्रोत्साहित भी किया. वहीं नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद बड़ी संख्या में एनसीपी कार्यकर्ताओं ने एजेंसी के दफ्तर के बाहर इकट्ठा होकर नारेबाजी की.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 62 साल के नेता नवाब मलिक बैलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित ईडी के ऑफिस में सुबह आठ बजे पहुंचे थे और एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया. बयान दर्ज किए जाने के बाद ईडी ने मलिक को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा था कि एजेंसी संपत्तियों की खरीद-फरोख्त से मलिक के कथित तौर पर जुड़े होने की जांच कर रही है, इसलिए उनसे पूछताछ की गई.
पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं नवाब मलिक
मलिक पिछले कुछ महीनों से चर्चा में हैं, जब से उन्होंने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई क्षेत्र के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े के विरुद्ध निजी और सेवा से जुड़े आरोप लगाए थे. मलिक के दामाद समीर खान को गत वर्ष मादक पदार्थ के एक मामले के एक मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था जिसके बाद मलिक से पूछताछ की जा रही थी.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.