मल्लीताल एसएसआई यूनुस खान को नियुक्त किया गया बनभूलपुरा थानाध्यक्ष

मल्लीताल एसएसआई यूनुस खान को नियुक्त किया गया बनभूलपुरा थानाध्यक्ष

मल्लीताल एसएसआई यूनुस खान को नियुक्त किया गया बनभूलपुरा थानाध्यक्ष

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- एसएसपी सुनील कुमार मीणा द्वारा सोमवार को दो कोतवाल व 17 दरोगाओं के तबादले किए गए है।

मल्लीताल कोतवाली में तैनात मिलनसार सौम्य एसएसआई के पद पर तैनात मो यूनुस खान का तबादला कर दिया गया है। उनको हल्द्वानी बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।जबकि हल्द्वानी से कश्मीर सिंह को मल्लीताल कोतवाली में एसएसआई के पद पर नियुक्त कर दिया गया है। वहीँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने जनपद के कई थानों से पुलिस निरीक्षक एवं उप निरीक्षकों के तबादले किये हैं –

1- निरी0 श्री रवि कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक थाना रामनगर से प्रभारी एसओजी/साइबर सैल
2- निरी0 श्री अबुल कलाम प्रभारी एसओजी/साइबर सैल से प्रभारी निरीक्षक थाना रामनगर
3- उ0नि0 श्री नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष काठगोदाम से प्रभारी मो0 फारेंसिक टीम हल्द्वानी
4- उ0नि0 श्री भगवान सिहं महर थानाध्यक्ष मुखानी से थानाध्यक्ष काठगोदाम
5- उ0नि0 श्री सुशील कुमार थानाध्यक्ष बनभूलपुरा से थानाध्यक्ष मुखानी
6- उ0नि0 श्री मो0 यूनूस एसएसआई मल्लीताल से थानाध्यक्ष बनभूलपुरा
7- उ0नि0 श्री कश्मीर सिंह एसएसआई हल्द्वानी से एसएसआई मल्लीताल
8- उ0नि0 श्री मंगल सिंह नेगी थाना हल्द्वानी से एसएसआई हल्द्वानी
9- उ0नि0 श्री सतीश कुमार शर्मा चौकी मेडिकल हल्द्वानी से प्रभारी चौकी टीपी नगर
10- उ0नि0 श्री मुनब्बर हुसैन प्रभारी चौकी मण्डी से थाना लालकुंआ
11- उ0नि0 श्री दिनेश चन्द्र जोशी प्रभारी मो0 फारेंसिक टीम हल्द्वानी से प्रभारी चौकी मण्डी
12- उ0नि0 श्री नितिन बहुगुणा थाना कालाढूंगी से चौकी पीरूमदारा
13- उ0नि0 श्री संजीत कुमार राठौर थाना मुखानी से प्रभारी बी0 चौकी गन्ना सेन्टर हल्द्वानी
14- उ0नि0 श्री कृपाल सिंह थाना बनभूलपुरा से प्रभारी बी0 चौकी खेड़ा काठगोदाम
15- उ0नि0 मुहम्मद आसिफ खान पुलिस लाइन से थाना हल्द्वानी
16 – उ0नि0 श्री विजय कुमार पुलिस लाइन से चौकी बेलपड़ाव कालाढूंगी
17- उ0नि0 श्री मनोज कुमार चौकी बेलपड़ाव से चौकी टी0पी0 नगर
18- उ0नि0 श्री संजय बोरा थाना हल्द्वानी से थाना बनभूलपुरा।
19 – उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना भीमताल से प्रभारी देख-रेख चौकी सलड़ी

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page