नैनीताल के वर्तमान व्यावसायिक हालातों और पर्यटन के संबंध में माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल ने सचिव अरविन्द सिंह ह्यांकी ज्ञापन
नैनीताल ( nainilive.com )- माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल ने अपनी कार्यकारिणी में तय एजेंडा के तहत नैनीताल के वर्तमान व्यावसायिक हालातों और पर्यटन के संबंध में शासन के उच्च अधिकारियों से मुलाक़ात के क्रम में अध्यक्ष पुनीत टंडन के साथ उपाध्यक्ष तरुण कांडपाल और सचिव शिव शंकर मजूमदार ने उत्तराखण्ड शासन के सचिन परिवहन एवं पेयजल श्री अरविंद सिंह ह्यांकी से ज़िला अधिकारी श्रीमती वंदना सिंह की उपस्थिति में राज्य अतिथि गृह नैनीताल में मुलाक़ात करी एवं समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर ज्ञापन भी सौंपा ।
उक्त के संबंध में सचिव महोदय को लिखित पत्र के द्वारा आग्रह किया गया की नैनीताल में पर्यटन व्यवसाय के आज के हालत बेहद नाजूक हो चुके हैं और नव वर्ष के बेहद ख़राब पर्यटन सीजन के बाद इस समय नैनीताल में पर्यटक की आमद ना के बराबर है। नैनीताल की पर्यटक छवि पार्किंग अव्यवस्था से पहले से ख़राब हो चुकी है। ऐसी स्तिथि में अगर नैनीताल में छोटी बसों को आने की अनुमति के साथ उनकी नियमित शेड्यूलिंग करा दी जाए तो यह एक अत्यंत कारगर कदम साबित हो सकता है जिससे की पर्यटकों को नैनीताल में आने के साथ साथ पार्किंग व्यवस्था में आराम दिलाने में भी काफ़ी मदद मिल सकती है।
व्यापार मंडल द्वारा यह भी सुझाव दिया गया की यह छोटी बसें रूसी बायपास या नारायण नगर तक चलायी जा सकती हैं या उन्हें पर्यटक को नैनीताल ड्राप करके इन दो जगहों पर पार्क किया जा सकता है जिससे की रूसी बायपास या नारायण नगर की पार्किंग इस्थलों की लगातार उपयोगिता और रख रखाव भी बना रहेगा।
सचिव ह्यांकी द्वारा बातचीत का संज्ञान लेते हुऐ नैनीताल की बड़ी समस्या पार्किंग को ले कर पॉकेट पार्किंग को विकसित करने के साथ तल्लीताल में फाँसी गधेरा आदि को तैयार करने जैसा की उनके कार्यकाल में प्रयास किया गया था की बात कही। ज़िला अधिकारी नैनीताल ने भी मेट्रोपोल पार्किंग के प्रपोजल को गृह मंत्रालय भेजे जाने की बात कही है और वहाँ से स्वीकृत हो कर आने का इंतज़ार है।
ज़िला अधिकारी से आने वाले मई जून सीजन के संबंध में और पॉकेट पार्किंग को किए जाने हेतु जल्द से जल्द मीटिंग बुलाने का भी आग्रह किया गया है जिस पर उन्होंने फ़रवरी मध्य के बाद सभी स्टेकहोल्डर्स की मीटिंग करवाये जाने की बात कही है। अध्यक्ष पुनीत टंडन ने कहा कि आगे भी माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल इस संबंध में कार्यरत रहेगा और ज़िला प्रशासन के साथ शासन और केंद्रीय से भी नैनीताल के पर्यटन व्यावसायिक हालातों और पर्यटन की बढ़ोतरी की परिस्थितियों में अत्यंत ज़रूरी सुधार के प्रयास करता रहेगा।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.