अज्ञात कारणों से सड़क पर अचानक गिरने से व्यक्ति की मौत

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com)- नगर के मल्लीताल में राह चलते हुए एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसमें एक बार फिर से 108 एम्बुलेंस की कमी देखने को मिली। राहगीरों के अनुसार सोमवार को दोपहर एक बजे डीएसबी गेट पर सब्जी लेकर आ रहा एक ब्यक्ति अचानक ही नीचे गिर गया तुरंत वहा से गुजर रहे राहगीरों ने सबसे पहले 108 पर कॉल की गई, मगर काफी देर तक जब एम्बुलेंस नही पहुँची, तो वहां से गुजर रही एक वाहन के जरिए उनको बीड़ी पांडे अस्प्ताल लाया गया। जहाँ डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मृतक के पड़ोसी और पत्नी बीड़ी पांडे अस्प्ताल पहुँचे।इस दौरान मृतक की पत्नी बेहोश हो गई थी।

पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि मृतक 42 वर्षीय संतोष राम ऑल सैंस कॉलेज ( All saints College Nainital ) में कार्यरत थे,वे पत्नी व दो बच्चो के साथ पिछले 20 वर्षों से स्कूल परिसर में ही रह रहे है।वे मूलतः पिथौरागढ़ जनपद में बेरीनाग के रहने वाले है। जांचकर्ता डॉ प्रखर गंगोला ने बताया कि जब उनको अस्प्ताल लाया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।प्रथम दृष्टया मौत दिल का दौरा पड़ने से हो सकती है बाकी मौत का सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page