मंडलायुक्त दीपक रावत ने किया भीमताल में विकास भवन परिसर का निरीक्षण , देखें वीडियो

Share this! (ख़बर साझा करें)

भीमताल (nainilive.com )- आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल दीपक रावत ने शुक्रवार को विकास भवन परिसर के जिला विकास कार्यालय, परियोजना निदेशक,डीआरडीए,पशु चिकित्सा कृषि विभाग, उद्यान विभाग, जीआईएस, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण विभाग (आरडब्लूडी) आदि विभागों का औचक निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होेने कर्मचारी के पेंशन, कोट केस, सर्विस बुक, एसीपी, पदोन्नति, उपस्थित पंजिका, आय-व्यय से सम्बन्धित बिलों का अवलोकन किया। आयुक्त द्वारा सम्बन्धित कर्मचारियों के पटलो के कार्यो की गहनता से जानकारी ली। उन्होेने कहा कि कार्यालयों में स्वच्छता बनी रहें इस पर विशेष ध्यान रखा जाये साथ ही कार्यालयों में पत्रावलियां/अभिलेखों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिये।

उन्होने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये है कि जो भी पत्र व्यवहार किये जाते है उनमें दिनांक का उल्लेख अवश्य हो तांकि प्राप्त पत्रों की जानकारी प्राप्त हो सके कि कौन सा पत्र कब प्राप्त हुआ तांकि शासकीय कार्यो में पारदर्शिता बनी रहें। उन्होनेे कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की विकास योजनाऐं अन्तिम छोर के व्यक्ति तक पहुॅचे इस तर्ज पर कार्य करें तांकि आम जनमानस को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होेने विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये है कि कार्यालय में जो निष्प्रोज्य सामग्री रखी हुई है उनका तत्काल रूप से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होेने सम्बन्धित कर्मचारियांे को निर्देश दिये है कि कार्यालय में प्रयोग की जाने वाली गार्ड फाइलें को सुव्यवस्थित ढंग से रखना सुनिश्चित करें। आयुक्त द्वारा विकास भवन में बने शौचालयों का भी निरीक्षण किया व सम्बन्धित सफाई नायक को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्हांेने निरीक्षण के दौरान वित्तीय वर्ष के बिलो की भुगतान की प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण


निरीक्षण दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी, परियोजना निदेशक अजय सिंह, डीडीओ गोपाल गिरी, एपीडी शिल्पी पंत, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी मुकेश नेगी, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. नरेन्द्र कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. बीकेएस यादव, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी ऋतु कुकरेती जुयाल, आरडब्लूडी अधिशासी अभियंता जीवन सिंह धर्मशत्तु, सीवीओ डॉ. बीएस जगपांगी आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनावों को लेकर आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी, नैनीताल सीट एससी आरक्षित
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page